
Sunil Gavaskar On Virat Kohli: कोहली के मामले में बढ़ा बवाल... तो मेलबर्न में गरजा ये भारतीय दिग्गज, कंगारुओं को जमकर सुनाया
AajTak
आईसीसी ने विराट कोहली पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया और उन्हें एक डिमेरिट अंक भी दिया. आईसीसी के इस फैसले से ऑस्ट्रेलियाई मीडिया नाराज दिखा. अब विराट कोहली को टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का सपोर्ट मिला है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में बवाल भी देखने को मिला है, जिसके केंद्र में स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली हैं. मुकाबले के पहले दिन (26 दिसंबर) विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज सैम कोंस्टास को कंधा मारा था.
कोहली के सपोर्ट में गावस्कर, कंगारुओं की लगाई क्लास
इस मामले में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने एक्शन लेते हुए विराट कोहली पर मैच फीस का 20% जुर्माना लगाया गया और एक डिमेरिट अंक दिया. आईसीसी के इस फैसले से ऑस्ट्रेलियाई मीडिया नाराज दिखा. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने तो कोहली के लिए भद्दे शब्दों का इस्तेमाल किया. ऑस्ट्रेलिया के कुछ पूर्व खिलाड़ियों का मानना है कि बॉक्सिंगृ-डे टेस्ट में डेब्यू कर रहे सैम कोंस्टास के साथ शारीरिक टकराव की घटना को हल्के में लिया गया.
अब विराट कोहली को टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का सपोर्ट मिला है. गावस्कर ने कोहली के खिलाफ कड़े शब्दों का इस्तेमाल करने के लिए ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की आलोचना की. भारत के महान खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने दावा किया कि विराट कोहली के साथ कोई विशेष व्यवहार नहीं किया गया. गावस्कर ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को उसकी टीम का 12वां खिलाड़ी करार दिया.
गावस्कर ने उन दावों को खारिज करते हुए टिप्पणी की, "आप किसी की जेब काटने के लिए किसी व्यक्ति को फांसी नहीं दे सकते. यह रकम के मामले में मामूली सजा है. ये सभी खिलाड़ी काफी अधिक वेतन पाने वाले पेशेवर हैं. ऐसे में कोई भी रकम शायद कम लगे. आप यह कह सकते हैं कि हम जो देखते हैं और अनुभव करते हैं उसके कारण सजा हो सकती है, लेकिन यह आईसीसी द्वारा अधिकतम तय सजा है. ऐसा नहीं है कि उन पर कोई एहसान किया गया है. उनकी सजा में अगर 10 प्रतिशत कम रकम होती तो आप कह सकते थे कि कोई उपकार हुआ है."
सुनील गावस्कर ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की आलोचना करते हुए कहा, "ऑस्ट्रेलियाई मीडिया अपनी टीम के लिए 12वें या 13वें खिलाड़ी की तरह काम करता है. जिसे भी वह अपनी टीम के लिए खतरा मानता है, उसे निशाना बनाता है. वे कह रहे हैं कि कोहली को एक छोटे से अपराध के लिए फांसी दी जानी चाहिए और वह इसलिए बच गया क्योंकि उसका रूतबा बहुत बड़ा है."

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...











