
Siraj vs RCB, IPL 2025: 'ठुकराए' सिराज का रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से इंतकाम, 3 विकेट लेकर रगड़ा... गुजरात टाइटन्स के लिए बने X फैक्टर
AajTak
Mohammed Siraj RCB vs GT IPL 2025: मोहम्मद सिराज वो खिलाड़ी जिनका IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) करियर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से लम्बे समय से जुड़ा रहा. पर, जब वो 2 अप्रैल को अपनी पुरानी टीम RCB के खिलाफ गुजरात टाइटन्स (GT) की ओर से खेलने उतरे तो उन्होंने ऐसा स्पेल फेंका, जिसे RCB की टीम लम्बे समय तक याद रखेगी.
Mohammed Siraj RCB vs GT IPL 2025: बात मोहम्मद सिराज की, जो 2 अप्रैल 2025 को IPL मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेलने उतरे, मैच में सिराज के इमोशन अलग थे, क्योंकि वो उस टीम के खिलाफ खेल रहे थे, जिसका वो कभी अहम हिस्सा थे. कोहली के सामने पहला ओवर फेंकने उतरे तो आधे रनअप पर रुके, फिर दोबारा कोशिश की.
खैर मुश्किल तो होता है, उस टीम के खिलाफ खेलना जो आपके दिल के करीब रही हो, जिसे आपने बेइंतहा चाहा हो. वो पुरानी टीम जो आपके दिल में आज भी बसती है. लेकिन वो कहते है ना, जब ऐसा किसी ऐसे के खिलाफ रण में, मैदान में, या प्यार में उतरें, तो फिर चीजें अलग हो जाती है. उसका अहसास भी अलग होता है. RCB के खिलाफ मैच जीतकर सिराज का अहसास अलग था, इमोशन भी अलग था.
𝐸𝑓𝑓𝑒𝑐𝑡𝑖𝑣𝑒 & 𝑜𝑛 𝑝𝑜𝑖𝑛𝑡 🎯 pic.twitter.com/AJeRGcesTv
सिराज के RCB के खिलाफ खेलने की बात करेंगे, लेकिन साल 2017 में आई हिंदी फिल्म 'शादी में जरूर आना' के एक गाने का हिस्सा याद आ रहा है. गाने के एक हिस्से की कुछ लाइनें हूबहू तो नहीं, लेकिन वो कहीं ना कही सिराज की मौजूदा परिस्थिति से मेल खाती तो दिखी. राजकुमार राव और कृति खरबंदा पर आधारित उस फिल्म में गाने का एक हिस्सा है...
जो दिल में भरा तूने, देखेगी उस जहर को... भुगतेगी मेरे गम को, मेरी आह के कहर को ... अपनी खुदगर्जी का अब अंजाम देखेगी... ठुकराकर मेरा प्यार, मेरा इंतकाम देखेगी...
मोहम्मद सिराज के साथ जो आईपीएल 2025 की नीलामी में जो RCB ने किया, या मजबूरीवश किया (संभवत: टीम कॉम्बिनेशन के लिहाज से), वो कुछ हद तक उपरोक्त गाने की आखिरी लाइन (ठुकराकर मेरा प्यार, मेरा इंतकाम देखेगी) से मेल (मैच) करता हुआ तो नजर आया.

लखनऊ में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाला चौथा टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला कोहरे के कारण रद्द हो गया है. इस घटना के बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है जिससे राजनीति में गर्माहट बढ़ गई है. इसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दयाशंकर सिंह ने भी पलटवार किया है.

आईपीएल में 14.20 करोड़ की रिकॉर्ड बोली के बाद अमेठी के क्रिकेटर प्रशांत वीर सिंह तिवारी की सफलता पर पूरे अमेठी में जश्न का माहौल है. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में उनके साथ खेलने वाले दोस्तों ने खुशी जताई और पुराने संघर्ष के दिनों को याद किया. प्रशांत के दोस्तों ने बताया कि वह रोजाना 12 से 14 किलोमीटर साइकिल चलाकर प्रैक्टिस के लिए स्टेडियम आता था.











