
Simran Shaikh Womens Premier League: झुग्गी-बस्ती से निकली स्टार क्रिकेटर सिमरन शेख, अब महिला IPL में बिखेरेगी अपनी चमक
AajTak
मुंबई की धारावी बस्ती से निकलकर स्टार क्रिकेटर सिमरन शेख ने अपना अलग मुकाम बनाया है. अब यह स्टार प्लेयर महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन में अपनी चमक बिखरने के लिए तैयार है. नीलामी में सिमरन को यूपी वॉरियर्स की टीम ने खरीदा था. टीम का पहला मैच 5 मार्च को होगा...
Simran Shaikh Womens Premier League: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की तर्ज पर ही बीसीसीआई ने महिला प्रीमियर लीग (WPL) की शुरुआत की है. इस लीग के साथ ही महिला क्रिकेट में एक नए युग की शुरुआत हुई है. इस लीग के जरिए छोटी जगह से आने वाले प्रतिभावान खिलाड़ियों को अपनी काबिलियत दिखाने का मौका भी मिलेगा.
इस लीग में ऐसी ही एक महिला खिलाड़ी को भी मौका मिला है, जिसका पूरा जीवन ही मुंबई की धारावी झुग्गी-बस्ती बीता है. करीब 550 एकड़ में फैली इस धारावी बस्ती में विभिन्न धर्मों और विभिन्न वर्गों के लगभग 10 लाख लोग रहते हैं. मूलभूत सुविधाओं से कोसों दूर इस बस्ती में 100 फीट की झोपड़ी में 8 से 10 लोग रहते हैं.
सिमरन को यूपी वॉरियर्स टीम ने खरीदा
इस धारावी को एशिया की सबसे बड़ी बस्ती माना जाता है. इस तरह की बस्ती से निकलकर महिला प्रीमियर लीग जैसे बड़े टूर्नामेंट में जगह बना पाना अपने आप में एक अलग काबिलियत है. इस महिला खिलाड़ी का नाम सिमरन शेख है. 21 साल की सिमरन लेग स्पिनर हैं और दाएं हाथ से बैटिंग करती हैं.
सिमरन इसी साल महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन के लिए नीलामी में शामिल हुई थीं. उनकी बेस प्राइज 10 लाख रुपये रखी गई थी. जब सिमरन का नाम आया, तो यूपी वॉरियर्स फ्रेंचाइजी ने बोली लगाकर सिमरन को बेस प्राइज पर ही खरीद लिया. बता दें कि यूपी वॉरियर्स टीम का इस लीग में पहला मैच 5 मार्च को गुजरात जायंट्स से होगा.
सिमरन ने अपना क्रिकेट करियर धारावी की गलियों से शुरू किया था. उन्होंने लड़कियों के साथ नहीं, बल्कि लड़कों के साथ क्रिकेट खेलना शुरू किया था. सिमरन ने क्रिकेट की शुरुआत गली-मोहल्ले से की थी, लेकिन फिर वोक्रॉस मैदान पहुंची, जहां लगातार अभ्यास और प्रतियोगिता के बाद वह यूनाइटेड क्लब का हिस्सा बनीं. यहां से उनके लिए क्रिकेट को समझना और भी आसान हो गया था.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











