
RSS चीफ के कार्यक्रम में दिखे यूनिवर्सिटी के कुलपति, AIMIM ने उठाए सवाल
AajTak
दरभंगा के ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी कैंपस में आरएसएस के कार्यक्रम पर AIMIM कार्यकर्ताओं ने सवाल उठाया है. कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी के कुलपति सुरेंद्र प्रताप सिंह के शामिल होने पर आपत्ति भी जताई है. साथ ही कुलपति सुरेंद्र प्रताप सिंह को बर्खास्त करने की मांग की है. इसके अलावा AIMIM के नजरे आलम ने शिक्षण व्यवस्था को लेकर भी सवाल खड़ा किया.
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत (RSS Chief Mohan Bhagwat) रविवार को दो दिन के दरभंगा दौरे पर आए थे. सोमवार को दरभंगा में ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी कैंपस में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम में विश्विवद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सुरेंद्र प्रताप सिंह भी शामिल हुए थे. साथ ही उन्हें आरएसएस के नियम कायदों का पालन करते भी देखा गया.
अब AIMIM कार्यकर्ताओं ने यूनिवर्सिटी के कुलपति पर हमला बोला है. सवाल उठाया गया है कि क्या ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी में अब नफरत की पाठशाला चलेगी और इस नफरत की पाठशाला में कुलपति भी क्लास लेने जाते हैं. आरएसएस विचारधारा के विपरीत सोच रखने वाले छात्रों पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा?
दरअसल, मोहन भागवत के कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर सुरेंद्र प्रताप सिंह के शामिल होने पर AIMIM के सदस्य नजरे आलम ने सवाल उठाया है. उन्होंने कहा, ''मोहन भागवत कहते हैं कि वह मोहब्बत की पाठशाला चलाते हैं, लेकिन दरभंगा के शिक्षण संस्था में आकर मोहन भागवत नफरत की पाठशाला चला रहे हैं. यूनिवर्सिटी के कुलपति भी इस नफरत की पाठशाला में क्लास लेते दिखाई दिए हैं.''
आलम ने आगे कहा, ''यूनिवर्सिटी के कुलपति ही आरएसएस के कार्यक्रम में जाते हैं, तो यहां की शिक्षण व्यवस्था का क्या हाल होगा?'' साथ ही सवाल पूछा कि उन छात्रों का क्या होगा, जो आरएसएस की विचारधारा के विपरीत हैं?
बिहार सरकार से पूछे सवाल
यूनिवर्सिटी कुलपति के आरएसएस कार्यक्रम में शामिल होने पर एआईएमआईएम सदस्य नजरे आलम ने बिहार सरकार से सवाल किया है. आलम ने सरकार से पूछा है कि क्या ललित नारायण मिथिला विश्विद्यालय में आरएसएस की पाठशाला चलेगी?

बीएमसी चुनाव में करारी हार के बाद पहली बार प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना (उद्धव गुट) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे पर हमला बोला. नवनिर्वाचित नगरसेवकों को संबोधित करते हुए उन्होंने हार के कारणों पर खुलकर बात की और बीजेपी-शिवसेना शिंदे गुट पर निशाना साधा. ठाकरे ने कहा कि सत्ता, पैसा और दबाव से लोग तोड़े जा सकते हैं, लेकिन जमीनी शिवसेना और कार्यकर्ताओं की निष्ठा को कभी खरीदा नहीं जा सकता.

वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर पुनरुद्धार कार्य के दौरान ऐतिहासिक चबूतरे और अहिल्याबाई होल्कर की मूर्ति को बुलडोजर से ढहाए जाने के बाद लोगों के गुस्सा फूट पड़ा है. हालांकि, वाराणसी के मेयर और क्षेत्रीय विधायक ने मणिकर्णिका घाट पहुंचे इस मामले पर सफाई भी दी है. इसी बीच सूबे के मुख्यमंत्री योगी भी वारासणी पहुंच गए हैं.

AAP की नेता और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी पर सिख गुरुओं के अपमान का मामला तेजी से बढ़ता जा रहा है. दिल्ली विधानसभा की ओर से आतिशी को नोटिस जारी किया गया है और उनसे 19 जनवरी तक लिखित जवाब मांगा गया है. स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष आतिशी का वीडियो जांच के लिए फॉरेंसिक लेबोरेटरी (FSL) को भेजा गया था. अब FSL की रिपोर्ट आ चुकी है, जिसके आधार पर नोटिस दिया गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से पश्चिम बंगाल और असम के दो दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरे के दौरान वे रेलवे, सड़क निर्माण, और बुनियादी ढांचे से जुड़ी कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. पहले दिन, नरेंद्र मोदी मालदा रेलवे स्टेशन से देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हावड़ा और गुवाहाटी (कामाख्या) मार्ग पर वर्चुअल तरीके से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में एक युवती के अपहरण का मामला सामने आया है. कार सवार कुछ युवक इस वारदात को अंजाम देने वाले थे. पूरी घटना इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसका फुटेज अब सामने आया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तेजी से कार्रवाई की और अपहरण में शामिल कार सवार चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया.








