
RR vs PBKS: वो 4 गेंद जिसने पंजाब को कर दिया बेदम, संजू सैमसन की कप्तानी श्रेयस अय्यर पर पड़ी भारी, आर्चर ने पलटा मैच
AajTak
Punjab Kings vs Rajasthan Royals: पंजाब किंग्स (PBKS) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच शनिवार को खेले गए मैच में संजू सैमसन की टीम राजस्थान ने पंजाब को 50 रनों से करारी शिकस्त दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम ने पंजाब के सामने 206 रनों का लक्ष्य रखा था.
Punjab Kings vs Rajasthan Royals: पंजाब किंग्स (PBKS) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच शनिवार को खेले गए मैच में संजू सैमसन की टीम राजस्थान ने पंजाब को 50 रनों से करारी शिकस्त दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम ने पंजाब के सामने 206 रनों का लक्ष्य रखा था. इसके जवाब में उतरी पंजाब की शुरुआत बेहद खराब रही. पंजाब की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 155 रन ही बना सकी. लेकिन हम आपको वो 4 गेंदें बता रहे हैं जिसने पंजाब से जीत छीन ली.
4 गेंदों ने छीन ली पंजाब से जीत
206 रनों के जवाब में जब पंजाब की टीम मैदान में उतरी तो पहला ओवर जोफ्रा आर्चर ने फेंका. पहले ही ओवर में आर्चर ने प्रियांश आर्य और श्रेयस अय्यर को पवेलियन भेजा. बस यहीं से पंजाब की हालत खराब हो गई. इसके बाद एक समय पर ग्लेन मैक्सवेल और नेहाल वढ़ेरा के बीच अच्छी साझेदारी हुई थी. लगा था कि मैच पलट सकता है. लेकिन 15वें ओवर में नेहाल वढ़ेरा और ग्लेन मैक्सवेल का विकेट गिर गया. इसके बाद पंजाब की पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. आखिरकार 20 ओवर में पंजाब की टीम 155 रन ही बना सकी.
सैमसन ने बनाया रिकॉर्ड
ऐसी रही पंजाब की पारी
206 रनों के जवाब में उतरी पंजाब की शुरुआत बेहद खराब रही. पहले ही ओवर में जोफ्रा आर्चर ने प्रियांश आर्य और कप्तान श्रेयस अय्यर को पवेलियन भेज दिया. इसके बाद चौथे ओवर में मार्कस स्टोइनिस भी चलते बने. उनके बल्ले से केवल एक रन निकले. 7वें ओवर में प्रभसिमरन को कार्तिकेय ने अपना शिकार बनाया. इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल और नेहाल वढ़ेरा में शानदार साझेदारी हुई. नेहाल ने 62 रनों की पारी खेली. वहीं मैक्सवेल ने भी 30 रन बनाए. लेकिन दोनों बैक-टू-बैक आउट हो गए. इसके बाद पंजाब का एक भी बल्लेबाज टिक नहीं सका और 20 ओवर में पंजाब 155 रन ही बना सकी. इस हार के बाद पंजाब का विजयी रथ रुक गया है.

लखनऊ में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाला चौथा टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला कोहरे के कारण रद्द हो गया है. इस घटना के बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है जिससे राजनीति में गर्माहट बढ़ गई है. इसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दयाशंकर सिंह ने भी पलटवार किया है.

आईपीएल में 14.20 करोड़ की रिकॉर्ड बोली के बाद अमेठी के क्रिकेटर प्रशांत वीर सिंह तिवारी की सफलता पर पूरे अमेठी में जश्न का माहौल है. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में उनके साथ खेलने वाले दोस्तों ने खुशी जताई और पुराने संघर्ष के दिनों को याद किया. प्रशांत के दोस्तों ने बताया कि वह रोजाना 12 से 14 किलोमीटर साइकिल चलाकर प्रैक्टिस के लिए स्टेडियम आता था.











