
Rohit Sharma Press Conference: विराट कोहली, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या... सारे सवाल खत्म, जानिए रोहित की प्रेस कॉन्फ्रेंस की 5 बड़ी बातें
AajTak
इस साल टी20 वर्ल्ड कप 2024 अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में 1 से 29 जून तक खेला जाएगा. टूर्नामेंट को लेकर BCCI ने 30 अप्रैल को ही 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. इसके बाद से ही फैन्स के मन में कई तरह के सवाल थे, जिनका जवाब अब कप्तान रोहित शर्मा और BCCI के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने दिया है.
Rohit Sharma Press Conference Ajit Agarkar: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मंगलवार (30 अप्रैल) को ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. इसके बाद से ही फैन्स के मन में कई तरह के सवाल थे, जिनका जवाब अब कप्तान रोहित शर्मा और BCCI के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने दिया है.
रोहित और अगरकर ने गुरुवार (2 मई) मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. इस दौरान फैन्स, मीडिया और बाकी लोगों के मन में वर्ल्ड कप टीम को लेकर जो सवाल थे, उनका खुलकर जवाब दिया. इनमें खास सवाल हार्दिक पंड्या की फॉर्म, विराट कोहली का स्ट्राइक रेट, रिंकू सिंह और केएल राहुल का सेलेक्शन ना होना रहे हैं.
'जीवन में पहले भी मैं...' IPL में कप्तानी जाने पर छलका रोहित का दर्द, जानिए प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या कहा
हालांकि रोहित ने वर्ल्ड कप में अपनी प्लेइंग-11 को लेकर कोई हिंट नहीं दिया. साथ ही टीम में 4 स्पिनर क्यों चुने गए हैं? इसको लेकर भी उन्होंने खुलासा नहीं किया है. नई बॉल से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का जोड़ीदार कौन होगा? इस पर भी रोहित मौन साध गए. आइए 5 पॉइंट्स में समझते हैं इस प्रेस कॉन्फ्रेंस की 5 बड़ी बातें...
IPL के आधार पर नहीं हुआ पूरी टीम का सेलेक्शन
सभी के मन में यह सवाल जरूर था कि वर्ल्ड कप के लिए टीम का सेलेक्शन IPL 2024 के प्रदर्शन के आधार पर हुआ है. मगर रोहित और अजीत ने इसे साफ तौर पर नकार दिया. अजीत ने कहा, 'यदि आप सिर्फ 2 महीने चलने वाले IPL टूर्नामेंट के प्रदर्शन से प्रभावित हैं, तो आपकी सोच में गड़बड़ी है.'

दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ खिलाड़ी लिजेल ली (Lizelle Lee) पर WPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए 10% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगाया गया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विवादित स्टंपिंग के बाद उन्होंने नाराजगी जताई. ली ने Level 1 अपराध स्वीकार किया, जिस पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.










