
RCB vs PBKS IPL Final 2025: ना कोहली, ना हेजलवुड.... क्रुणाल पंड्या बने IPL फाइनल के असली मैच टर्नर, इस ड्रीम स्पेल ने पलटा मैच
AajTak
IPL 2025 Final में जब रनों की बारिश हो रही थी, तब क्रुणाल पंड्या का 4 ओवर का वो स्पेल पंजाब किंग्स के लिए संजीवनी बन गया. जहां उन्होंने न सिर्फ रन रोके, बल्कि RCB के मिडिल ऑर्डर की कमर भी तोड़ दी. विराट कोहली, रजत पाटीदार, जोश हेजलवुड जैसे बड़े नामों के बीच क्रुणाल की भूमिका सबसे अहम रही.
18 साल का इंतजार, RCB फैन्स का दर्द और निराशा आखिरकार खत्म हुई. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को रोमांचक मुकाबले में 6 रन से हराकर पहली बार IPL का खिताब जीत लिया. इस मुकाबले में RCB की जीत के सबसे बड़े सुपर स्टार क्रुणाल पंड्या रहे. जिन्होंने अपने ड्रीम स्पेल से पूरा मैच ही पलट दिया.
इस मुकाबले में बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 190 रन बनाए, लेकिन ये स्कोर बहुत मजबूत नहीं लग रहा था. विराट कोहली ने 35 गेंदों पर 43 रन की धीमी पारी खेली. फिल सॉल्ट (18), मयंक अग्रवाल (24), रजत पाटीदार (26), और लियाम लिविंगस्टोन (25) जैसे खिलाड़ी शुरूआत तो कर पाए लेकिन कोई बड़ा स्कोर नहीं बना सके.
This isn’t just celebrations, it’s tears, hugs and screams. This is what belief finally looks like. ❤️pic.twitter.com/5Fh01Wep0U
पंजाब की गेंदबाजी में जेमिसन ने मचाया धमाल, उन्होंने पाटीदार और सॉल्ट जैसे अहम विकेट लिए. जेमिसन ने कुल 3 विकेट लिए, लेकिन 17वें ओवर में उन्हें लिविंगस्टोन और जितेश शर्मा ने खूब मारा. वहीं मैच के आखिरी ओवर में अर्शदीप सिंह ने भी तीन विकेट लेकर RCB को 200 पार करने से रोक दिया.
PBKS ने 191 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छी शुरुआत की और पावरप्ले में 52 रन बना लिए थे, लेकिन इसके बाद RCB की गेंदबाजी ने गेम पलट दिया, शशांक सिंह ने जरूर 30 गेंदों पर 61 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. हालांकि शशांक ने अगर आखिरी ओवर की पहली फुलटॉस गेंद को भी हिट किया होता तो शायद नतीजा पंजाब के पक्ष में भी हो सकता था.
One Day ❌ D A Y O N E ✅ Delayed doesn’t mean denied. 🤌pic.twitter.com/uSNLRf153E













