
Rajiv Gandhi Birth Anniversary: पूर्व PM राजीव गांधी की 77वीं जयंती, PM मोदी, सोनिया, राहुल ने दी श्रद्धांजलि
Zee News
Rajiv Gandhi Birth Anniversary: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने वीर भूमि जाकर अपने पिता को श्रद्धांजलि अर्पित की.
नई दिल्ली: देश के साबिक वज़ीके आज़म (Former PM) राजीव गांधी की 77वीं जयंती पर शुक्रवार को उन्हें जज़बाती तौर पर श्रद्धांजलि दी गई. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने वीर भूमि जाकर अपने पिता को श्रद्धांजलि अर्पित की. जयंती के मौके पर कांग्रेस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से लिखा, 'हाशिए पर पड़े लोगों की तरक्की करना और अपने देश को गरीबी के दर्द से मुक्त करना हमारा इजतिमाई फ़र्ज़ है. हम एक साथ मिलकर ही उस कौम की तामीर कर सकते हैं जो हम बनना चाहते हैं.' Delhi | On the birth anniversary of former prime minister Rajiv Gandhi, son Rahul Gandhi pays tribute to him at Veer Bhumi Somnath Temple is integral to our culture and ethos. Inaugurating development works there. . वज़ीरे आज़म मोदी ने एक ट्वीट में कहा, हमारे पूर्व पीएम श्री राजीव गांधी जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि.' वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी और दूसेर नेताओं ने भी संसद के सेंट्रल हॉल में आयोजित एक समारोह में राजीव गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की. — Narendra Modi (@narendramodi) — Adhir Chowdhury (@adhirrcinc)
Line Replaceable Units: RVAS ने भारत के स्वदेशी फाइटर प्रोग्राम में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. कंपनी अब तेजस Mk-2 के लिए एक महत्वपूर्ण Line Replaceable Unit के विकास में भागीदार बन गई है. तेजस Mk-2 को भारतीय वायुसेना के भविष्य के बेड़े की रीढ़ माना जा रहा है. तेजस Mk-2 एक मीडियम-वेट, सिंगल इंजन, मल्टी-रोल फाइटर जेट होगा. इसमें नया एयरफ्रेम, ज्यादा ताकतवर इंजन, आधुनिक एवियोनिक्स, स्वदेशी AESA रडार और ज्यादा हथियार ले जाने की क्षमता होगी.

Pakistani Leader Chief Guest in 1955 republic day: यह किस्सा है साल 1955 का. उस समय भारत ने पाकिस्तान के तत्कालीन गवर्नर जनरल मलिक गुलाम मोहम्मद को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया था. उस दौर में भारत अपनी लोकतांत्रिक संस्थाओं और परंपराओं को आकार दे रहा था. मलिक गुलाम मोहम्मद का भारत से पुराना जुड़ाव भी रहा था. उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की थी.

Indian France Rafale deal: फ्रांस से खरीदे जाने वाले 114 राफेल की मंजूरी डिफेंस प्रोक्योरमेंट बोर्ड से मिल गई है. जिससे यह डील अंतिम चरण में पहुंच गई है. इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली DAC की बैठक में डील पर चर्चा के बाद मुहर लगाई जाएगी. अंतिम हस्तारक्षर इस डील पर पीएम मोदी करेंगे.










