
Rajiv Gandhi Birth Anniversary: पूर्व PM राजीव गांधी की 77वीं जयंती, PM मोदी, सोनिया, राहुल ने दी श्रद्धांजलि
Zee News
Rajiv Gandhi Birth Anniversary: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने वीर भूमि जाकर अपने पिता को श्रद्धांजलि अर्पित की.
नई दिल्ली: देश के साबिक वज़ीके आज़म (Former PM) राजीव गांधी की 77वीं जयंती पर शुक्रवार को उन्हें जज़बाती तौर पर श्रद्धांजलि दी गई. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने वीर भूमि जाकर अपने पिता को श्रद्धांजलि अर्पित की. जयंती के मौके पर कांग्रेस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से लिखा, 'हाशिए पर पड़े लोगों की तरक्की करना और अपने देश को गरीबी के दर्द से मुक्त करना हमारा इजतिमाई फ़र्ज़ है. हम एक साथ मिलकर ही उस कौम की तामीर कर सकते हैं जो हम बनना चाहते हैं.' Delhi | On the birth anniversary of former prime minister Rajiv Gandhi, son Rahul Gandhi pays tribute to him at Veer Bhumi Somnath Temple is integral to our culture and ethos. Inaugurating development works there. . वज़ीरे आज़म मोदी ने एक ट्वीट में कहा, हमारे पूर्व पीएम श्री राजीव गांधी जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि.' वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी और दूसेर नेताओं ने भी संसद के सेंट्रल हॉल में आयोजित एक समारोह में राजीव गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की. — Narendra Modi (@narendramodi) — Adhir Chowdhury (@adhirrcinc)
Navy Day 2025: भारत की सेनाएं मिलकर देश की सुरक्षा में बड़ी भूमिका निभती हैं. हर साल देश में सेनाओं के हौसले बढ़ाने के लिए दिवस मनाए जाते हैं. 4 दिसंबर को नौसेना दिवस को मनाया जाता है. इस दिन को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. इस दौरान कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. 4 दिसंबर को नौसेना दिवस मनाने के लिए आज से ही कार्यक्रमों की शुरुआत हो गई है.

Indian Navy History: भारत में समुद्री सीमाओं की सुरक्षा में नेवी बड़ी भूमिका निभाती है. आज के समय में भारतीय नौसेना दुनिया की सबसे ताकतवर नौसेनाओं में से एक है. देश की सुरक्षा में आज कत कई ऐसे मिशन हुए हैं, जिनमें इंडियन नेवी ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इंडियन नेवी की स्थापना कब हुई थी?

Three new military bases: सिलिगुड़ी कॉरिडोर जिसे चिकन नेक भी कहा जाता है. अब पूरी तरह एक मजबूत रणनीतिक किले में बदलने जा रहा है. सिर्फ 22 किलोमीटर चौड़ा यह इलाका उत्तर-पूर्वी भारत को देश के बाकी हिस्से से जोड़ता है. इसलिए इसकी सुरक्षा भारत की सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसी वजह से यहां तीन नए सैन्य स्टेशन स्थापित किए जा रहे हैं. जो भारत की रणनीति में बड़े बदलाव का संकेत हैं.

Indigenous Wamana AUV: पुणे की स्टार्टअप कंपनी सागर डिफेंस इंजीनियरिंग ने बड़ी जानकारी दी है. स्वदेशी वामना ऑटोनॉमस अंडरवाटर व्हीकल (AUV) भारतीय नौसेना के सभी ट्रायल सफलतापूर्वक पास कर चुका है. कंपनी के फाउंडर कैप्टन निखिल पराशर ने बताया कि वामना का मूल्यांकन पूरा हो गया है. आने वाले महीनों में इसे नौसेना में शामिल कर लिया जाएगा.









