
Rahul Dravid: राहुल द्रविड़ से इस अफ्रीकी दिग्गज ने मांगी माफी, टीम इंडिया के हेड कोच ने दिया ये रिएक्शन
AajTak
राहुल द्रविड़ ने साल 1997 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ डरबन में हुए ट्राई सीरीज के फाइनल मुकाबले में शानदार पारी खेली थी. उस इनिंग के दौरान द्रविड़ को एलन डोनाल्ड ने कुछ अपशब्द कहे थे. अब डोनाल्ड ने उस घटना के 25 साल बाद सार्वजनिक तौर पर द्रविड़ से माफी मांग ली है.
एलन डोनाल्ड का शुमार साउथ अफ्रीका के बेहतरीन गेंदबाजों में होता है. वह अपनी खतरनाक गति से विपक्षी बल्लेबाजों को परास्त करने में माहिर थे. डोनाल्ड की एक और खासियत यह भी थी कि वह जुबानी जंग के जरिए भी विपक्षी खिलाड़ियों को दबाव में रखने की कोशिश करते थे. साल 1997 में डरबन में भारत के खिलाफ वनडे मुकाबले के दौरान डोनाल्ड ने राहुल द्रविड़ को कुछ अपशब्द कहे थे.
25 साल बाद डोनाल्ड ने मांगी माफी
अब उस घटना के 25 साल बाद एलन डोनाल्ड ने द्रविड़ से सार्वजनिक तौर पर माफी मांग ली है. डोनाल्ड ने माफी मांगने के अलावा द्रविड़ को डिनर के लिए भी आमंत्रित किया. डोनाल्ड और द्रविड़ दोनों फिलहाल बांग्लादेश दौरे पर हैं. डोनाल्ड फिलहाल बांग्लादेश के बॉलिंग कोच हैं, वहीं द्रविड़ टीम इंडिया के हेड कोच हैं. दोनों टीमें चटगांव में फिलहाल पहला टेस्ट खेल रही है.
डोनाल्ड ने सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क से कहा, 'डरबन में एक बदसूरत घटना हुई थी जिसके बारे में मैं बात नहीं करना चाहता. राहुल द्रविड़ और सचिन हमें काफी तंग कर रहे थे। मैंने लाइन थोड़ा क्रॉस कर लिया. मेरे पास राहुल के लिए बड़े सम्मान के अलावा कुछ नहीं है. मैं बाहर जाकर राहुल के साथ बैठना चाहता हूं और उस दिन जो हुआ उसके लिए फिर से उनसे सॉरी कहना चाहता हूं.
डोनाल्ड ने द्रविड़ को डिनर पर बुलाया
डोनाल्ड कहते हैं, 'मुझे बस कुछ मूर्खतापूर्ण हरकतें करनी थीं जिससे वास्तव में उनका विकेट निकल जाए और वो हुआ भी. लेकिन मैंने उस दिन जो कहा उसके लिए मैं अभी भी माफी मांगता हूं. तो राहुल, अगर आप सुन रहे हैं तो मुझे आपके साथ डिनर करना अच्छा लगेगा.'

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2026 की ODI सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से धराशायी हो गई, और सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह हार घरेलू मैदान पर, उस विपक्षी के हाथों हुई जिसने इससे पहले भारत में कभी ODI सीरीज नहीं जीती थी. तीसरे मैच में डेरिल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) की धुआंधार साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजी की कमजोरी को बेपर्दा कर दिया...

गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है. टी20 और वनडे क्रिकेट में उनका कोचिंग रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है, जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की हैं. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रदर्शन उनके नेतृत्व में कमजोर रहा है. आईपीएल में भी गंभीर ने KKR को चैंपियन बनाकर अपनी कोचिंग क्षमता साबित की है.

इंदौर में रविवार (18 जनवरी) विराट कोहली का शानदार शतक बेकार गया, न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार ODI सीरीज जीती. इसके साथ ही कीवी टीम ने भारत में ODI सीरीज जीतने का अपना लंबा इंतजार खत्म कर दिया है, क्योंकि कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. विराट कोहली ने तीसरे ODI में जबरदस्त पारी खेली, लेकिन भारतीय टीम यह मैच 41 रन से हार गई.










