
Punjab New CM: सुखजिंदर रंधावा का नाम लगभग तय, आलाकमान की मुहर का इंतजार
Zee News
Punjab New CM: इससे पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह के पंजाब के मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद कांग्रेस में नए नेता के नाम पर मंथन चल रहा था.
नई दिल्लीः पंजाब से बड़ी खबर आ रही है. सूत्रों के अनुसार, अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी ने सीएम पद के लिए सुखजिंदर सिंह रंधावा के नाम का प्रस्ताव रखा है. उनके नाम पर आलाकमान की मुहर का इंतजार है. दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और अंबिका सोनी के बीच बैठक चल रही है. शनिवार को कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद से कांग्रेस में नए मुख्यमंत्री के नाम पर मंथन चल रहा था और आम सहमति बनाने की कोशिश हो रही थी. Punjab political developments | After discussion with the Punjab MLAs, AICC has proposed the name of Sukhjinder Randhawa for the post of CM, a meeting is going on at the residence of Rahul Gandhi with Ambika Soni in Delhi: Sources
कैप्टन सरकार में थे मंत्री 62 वर्षीय सुखजिंदर सिंह रंधावा पंजाब के डेरा बाबा नानक सीट से विधायक हैं. अभी वह राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं. उनके पास सहकारिता और जेल विभाग है. — ANI (@ANI)

Line Replaceable Units: RVAS ने भारत के स्वदेशी फाइटर प्रोग्राम में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. कंपनी अब तेजस Mk-2 के लिए एक महत्वपूर्ण Line Replaceable Unit के विकास में भागीदार बन गई है. तेजस Mk-2 को भारतीय वायुसेना के भविष्य के बेड़े की रीढ़ माना जा रहा है. तेजस Mk-2 एक मीडियम-वेट, सिंगल इंजन, मल्टी-रोल फाइटर जेट होगा. इसमें नया एयरफ्रेम, ज्यादा ताकतवर इंजन, आधुनिक एवियोनिक्स, स्वदेशी AESA रडार और ज्यादा हथियार ले जाने की क्षमता होगी.

Pakistani Leader Chief Guest in 1955 republic day: यह किस्सा है साल 1955 का. उस समय भारत ने पाकिस्तान के तत्कालीन गवर्नर जनरल मलिक गुलाम मोहम्मद को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया था. उस दौर में भारत अपनी लोकतांत्रिक संस्थाओं और परंपराओं को आकार दे रहा था. मलिक गुलाम मोहम्मद का भारत से पुराना जुड़ाव भी रहा था. उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की थी.

Indian France Rafale deal: फ्रांस से खरीदे जाने वाले 114 राफेल की मंजूरी डिफेंस प्रोक्योरमेंट बोर्ड से मिल गई है. जिससे यह डील अंतिम चरण में पहुंच गई है. इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली DAC की बैठक में डील पर चर्चा के बाद मुहर लगाई जाएगी. अंतिम हस्तारक्षर इस डील पर पीएम मोदी करेंगे.










