
Prithvi Shaw: 'बुरी संगत में पड़ गया था, ऋषभ पंत ने किया सपोर्ट...', टीम इंडिया से बाहर चल रहे पृथ्वी शॉ का छलका दर्द
AajTak
पृथ्वी शॉ ने कहा है कि जब वो करियर में बुरे दौर से गुजर रहे थे, तब सिर्फ ऋषभ पंत ने उनका साथ दिया. पृथ्वी शॉ की तुलना कभी सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और ब्रायन लारा से की जाती थी, लेकिन वो उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए.
स्टार क्रिकेटर पृथ्वी शॉ काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. पृथ्वी शॉ ने जुलाई 2021 में भारतीय टीम के लिए आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला खेला था. आगे चलकर उनकी मुंबई की रणजी टीम से भी छुट्टी हो गई. वहीं मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड होने के कारण पृथ्वी शॉ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का भी हिस्सा नहीं बन पाए.
ऋषभ पंत के सपोर्ट को किया याद
अब पृथ्वी शॉ ने खुलासा किया है कि जब वो करियर में बुरे दौर से गुजर रहे थे, तब सिर्फ ऋषभ पंत ही ऐसे खिलाड़ी थे, जिन्होंने उनका साथ दिया. पृथ्वी शॉ की तुलना कभी सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और ब्रायन लारा से की जाती थी, लेकिन वह उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए. पृथ्वी शॉ ने न्यूज 24 से कहा, 'जब भी उन्हें (ऋषभ पंत) लगता है कि कुछ गलत हो रहा है, तो वह मुझसे संपर्क करते हैं.'
पृथ्वी शॉ ने स्वीकार किया कि उन्होंने कई गलत फैसले लिए और क्रिकेट को कम समय देना शुरू कर दिया. उन्होंने कहा, 'मैंने जीवन में कई गलत फैसले लिए हैं. मैंने क्रिकेट को कम समय देना शुरू कर दिया. मैं पहले बहुत अभ्यास करता था. नेट्स में 3-4 घंटे बल्लेबाजी करता था. मुझे थकावट महसूस नहीं होती थी. मैं आधा दिन मैदान पर बिताता था, लेकिन धीरे-धीरे मेरा ध्यान भटकने लगा.'
'मैंने गलत दोस्त बनाए...',
पृथ्वी शॉ ने यह भी बताया कि वह बुरी संगत में पड़ गए थे, जिसकी वजह से उनका ध्यान इस खेल से हट गया. पृथ्वी शॉ ने कहा, 'जो जरूरी नहीं था, उसे भी जरूरी मानना शुरू कर दिया. मैंने गलत दोस्तों से दोस्ती कर ली क्योंकि मैं उस समय टॉप पर था. फिर दोस्ती बनती गई और वे मुझे इधर-उधर ले जाने लगे. उसके बाद मैं ट्रैक से भटक गया. मैं पहले ग्राउंड पर 8 घंटे प्रैक्टिस करता था, अब 4 घंटे ही अभ्यास करता हूं.'

IND vs NZ: टीम इंडिया का 'मिस्टर कंसिस्टेंट' है ये खिलाड़ी... अश्विन ने वडोदरा वनडे के बाद बताया नाम
रविचंद्रन अश्विन ने श्रेयस अय्यर को भारत की वनडे टीम का मिस्टर कंसिस्टेंट बताया. न्यूजीलैंड के खिलाफ वापसी मैच में अय्यर ने 49 रन की अहम पारी खेली और विराट कोहली के साथ निर्णायक साझेदारी की. अय्यर 3,000 वनडे रन पूरे करने से सिर्फ 34 रन दूर हैं और अगले मैच में इतिहास रच सकते हैं.












