विराट कोहली फिर बने वनडे के 'किंग', ICC रैंकिंग में रोहित शर्मा से छिनी बादशाहत
AajTak
37 साल की उम्र में विराट का यह कमबैक खास इसलिए भी है क्योंकि वह जुलाई 2021 के बाद पहली बार नंबर-1 पोजिशन पर लौटे हैं. एक समय भारत को 300 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुश्किलें आ रही थीं, लेकिन कोहली ने अपनी धाक जमाकर मुकाबला अपने नाम कराया.
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने आईसीसी पुरुष वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में फिर से नंबर-1 की गद्दी हासिल कर ली है. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में भारत की चार विकेट से जीत में कोहली के 93 रन (91 गेंद) की जुझारू पारी ने मुकाबले को भारत के पक्ष में मोड़ दिया.
इस पारी के साथ ही कोहली भारत के दिग्गज सचिन तेंदुलकर के और भी करीब पहुंच गए और इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक रन जुटाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर काबिज हो गए.
ऑस्ट्रेलिया के बाद से विराट का सुनहरा दौर जारी
ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद से कोहली का बल्ला लगातार आग उगल रहा है. उनकी पिछली 5 वनडे पारियां इस तरह रही हैं-
74 , 135, 102, 65, 93
37 साल की उम्र में विराट का यह कमबैक खास इसलिए भी है क्योंकि वह जुलाई 2021 के बाद पहली बार नंबर-1 पोजिशन पर लौटे हैं. बडोदरा वनडे में एक समय भारत को 300 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुश्किलें आ रही थीं, लेकिन कोहली ने अपनी धाक जमाकर मुकाबला अपने नाम कराया.

IND vs NZ: टीम इंडिया का 'मिस्टर कंसिस्टेंट' है ये खिलाड़ी... अश्विन ने वडोदरा वनडे के बाद बताया नाम
रविचंद्रन अश्विन ने श्रेयस अय्यर को भारत की वनडे टीम का मिस्टर कंसिस्टेंट बताया. न्यूजीलैंड के खिलाफ वापसी मैच में अय्यर ने 49 रन की अहम पारी खेली और विराट कोहली के साथ निर्णायक साझेदारी की. अय्यर 3,000 वनडे रन पूरे करने से सिर्फ 34 रन दूर हैं और अगले मैच में इतिहास रच सकते हैं.












