
WPL में हरमनप्रीत कौर ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाली भारत की पहली खिलाड़ी बनीं
AajTak
हरमनप्रीत कौर ने गुजरात जायंट्स के खिलाफ 71 रनों की शानदार पारी खेलकर WPL में 1,000 रन पूरे किए. ऐसा करने वाली वह पहली भारतीय बल्लेबाज़ बन गई हैं. उनकी कप्तानी पारी की बदौलत मुंबई इंडियंस ने 193 रनों का बड़ा लक्ष्य हासिल किया. यह जीत मुंबई का सबसे बड़ा रन चेज रही.
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मंगलवार को एक यादगार पारी खेली. गुजरात जायंट्स के खिलाफ हुए मुकाबले में हरमनप्रीत कौर ने टूर्नामेंट में 1,000 रन पूरे कर लिए. ऐसा करने वाली वो वाली पहली भारतीय बल्लेबाज़ बन गई हैं. उनकी इस पारी की बदौलत मुंबई ने 193 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए सात विकेट से शानदार जीत हासिल की.
हरमनप्रीत कौर ने किया कमाल
इस पारी के साथ हरमनप्रीत WPL इतिहास में 1,000 रन पूरे करने वाली दूसरी खिलाड़ी बन गईं. उनसे पहले यह उपलब्धि सिर्फ नैट स्किवर-ब्रंट ने हासिल की थी. मैच से पहले हरमनप्रीत को इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए 55 रनों की जरूरत थी, जिसे उन्होंने मुंबई की पारी के 18वें ओवर में पूरा किया. उन्होंने राजेश्वरी गायकवाड़ की गेंद पर चौका लगाकर 1,000 रन का आंकड़ा पार किया.
गुजरात के खिलाफ अजेय रिकॉर्ड
पंजाब के मोगा की रहने वाली 36 वर्षीय हरमनप्रीत ने 43 गेंदों पर 71 रनों की शानदार मैच जिताऊ पारी खेली. उनकी इस पारी में ताकत, टाइमिंग और दबाव में संयम साफ नजर आया. इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस ने गुजरात जायंट्स के खिलाफ अपना अजेय रिकॉर्ड 8-0 कर लिया.
हरमनप्रीत अब WPL इतिहास में 1,000 रन बनाने वाली पहली कप्तान भी बन गई हैं. वह 1,018 रनों के साथ ऑल-टाइम रन लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. पहले नंबर पर उनकी ही टीम की नैट स्किवर-ब्रंट हैं, जिनके नाम 1,101 रन हैं. मेग लैनिंग 996 रनों के साथ तीसरे, एलिस पेरी 972 रनों के साथ चौथे और शेफाली वर्मा 887 रनों के साथ पांचवें स्थान पर हैं.

IND vs NZ: टीम इंडिया का 'मिस्टर कंसिस्टेंट' है ये खिलाड़ी... अश्विन ने वडोदरा वनडे के बाद बताया नाम
रविचंद्रन अश्विन ने श्रेयस अय्यर को भारत की वनडे टीम का मिस्टर कंसिस्टेंट बताया. न्यूजीलैंड के खिलाफ वापसी मैच में अय्यर ने 49 रन की अहम पारी खेली और विराट कोहली के साथ निर्णायक साझेदारी की. अय्यर 3,000 वनडे रन पूरे करने से सिर्फ 34 रन दूर हैं और अगले मैच में इतिहास रच सकते हैं.












