
कोहली तोड़ देंगे सचिन के 100 शतकों का रिकॉर्ड? जानें कितनी 'विराट' है चुनौती, 2027 वर्ल्ड कप से पहले बस इतने मैच बाकी
AajTak
विराट कोहली शानदार फॉर्म में हैं, लेकिन 2027 वर्ल्ड कप से पहले उनके पास सीमित मैच बचे हैं. ऐसे में ये सवाल चर्चा में है कि क्या विराट कोहली सचिन तेंदुलकर के 100 इंटरनेशनल शतकों का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे. आइए इसका पूरा लेखा-जोखा समझते हैं.
टीम इंडिया के सुपरस्टार विराट कोहली एक अलग ही रंग में नजर आ रहे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ वडोदरा में रविवार को खेले गए मैच में कोहली ने 93 रनों की पारी खेली. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हालिया वनडे सीरीज में उन्होंने बल्ले से जमकर रन बनाए और यह साबित कर दिया कि उम्र सिर्फ एक नंबर है. इस सीरीज में विराट ने दो शतक और एक अर्धशतक जड़ा. कीवी टीम के खिलाफ भी कोहली शतक से केवल 7 रन दूर थे.
एक समय ऐसा लग रहा था कि कोहली अपने इंटरनेशनल करियर का 85वां शतक जड़ देंगे. लेकिन कोहली चूक गए. विराट कोहली का नाम अब क्रिकेट इतिहास के सबसे बड़े रिकॉर्ड्स में शुमार है, लेकिन एक आंकड़ा ऐसा है, जो अब भी उनसे थोड़ा दूर नजर आता है. वह है 100 अंतरराष्ट्रीय शतक. इस मामले में अब भी सचिन तेंदुलकर सबसे आगे हैं, जिन्होंने अपने करियर में 100 शतक लगाकर एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया, जिसे लंबे समय तक असंभव माना गया.
कोहली के नाम अबतक 84 इंटरनेशल शतक हैं. ऐसे में ये जानना जरूरी है कि क्या कोहली 100 शतकों का तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे. आइए समझते हैं इसका पूरा लेखा-जोखा...
यह भी पढ़ें: कौन है 'छोटा चीकू', जो है विराट कोहली की हूबहू कॉपी... ऐसे हुई गर्वित उत्तम की खोज
विराट कोहली के कुल शतक टेस्ट में कोहली के बल्ले से कुल 30 शतक निकले हैं. जबकि वनडे में कोहली ने अबतक 53 शतक लगाए हैं और टी20 में उनके नाम एक शतक है. ऐसे में कुल कोहली के नाम 84 शतक हैं. लेकिन कोहली ने टेस्ट और टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है. ऐसे में उनके पास वनडे ही एक मात्र जरिया है जिसमें वो शतक बना सकते हैं.

T20 वर्ल्ड कप शुरू होने में तीन सप्ताह बचे हैं, लेकिन बांग्लादेश अपने मैच कहां खेलेगा, यह बड़ा विवाद बन गया है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) सुरक्षा और राजनीतिक कारणों का हवाला देकर अपने सभी मैच भारत से हटाकर श्रीलंका में कराने की मांग कर रहा है, जबकि ICC आख़िरी समय में वेन्यू बदलने के पक्ष में नहीं है.












