
Poco C40 हुआ लॉन्च, 6000mAh बैटरी के साथ मिलते हैं तीन कैमरे, जानिए कीमत और फीचर्स
AajTak
Poco C40 Price: एंट्री लेवल सेगमेंट में पोको ने अपना नया फोन लॉन्च कर दिया है. इस फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है. तीन कैमरे वाला हैंडसेट फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है. आइए जानते हैं इसके दूसरे फीचर्स.
पोको ने ग्लोबल मार्केट में नया एंट्री लेवल डिवाइस लॉन्च किया है. कंपनी ने Poco C40 पेश किया है, जो ब्रांड के सिग्नेचर डिजाइन के साथ आता है. लेटेस्ट एंट्री लेवल फोन में कंपनी ने JLQ प्रोसेसर दिया है. डिवाइस 4GB तक RAM ऑप्शन के साथ आता है.
इसमें 6000mAh की बैटरी दी गई है. इसमें 13MP का कैमरा और 18W की फास्ट चार्जिंग मिलेगी. आइए जानते हैं पोको के लेटेस्ट फोन की कीमत और दूसरे फीचर्स.
पोको ने इस डिवाइस को दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. Poco C40 को आप 3GB RAM + 32GB स्टोरेज और 4GB RAM + 64GB स्टोरेज में खरीद सकते हैं.
हालांकि, कंपनी ने इस फोन की कीमत का खुलासा नहीं किया है. यह फोन भारत में कब तक लॉन्च होगा इसकी जानकारी भी नहीं है. ब्रांड आने वाले दिनों में इसे भारत में इंट्रोड्यूश कर सकता है.
Poco C40 में 6.71-inch का HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो 1650 x 720 रेज्योलूशन का है. स्क्रीन 60Hz के रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आती है. फ्रंट में गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दी गई है. हैंडसेट ऑक्टाकोर JLQ JR510 प्रोसेसर पर काम करता है, जो Mali G52 GPU के साथ आता है.
फोन में 4GB तक RAM और 64GB तक का स्टोरेज मिलता है. स्टोरेज को आप माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. Poco C40 एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड MIUI 13 पर काम करता है.

WhatsApp trading scam में एक विक्टिम ने जिंदगीभर की कमाई गंवा दी है. विक्टिम ने 22 करोड़ रुपये गंवा दिए हैं. विक्टिम को शुरुआत में एक WhatsApp Group में शामिल किया, जिसके बाद हाई रिटर्न के वादे किए और रकम डबल करने के सपने दिखाए. साइबर स्कैमर्स ने आखिर में विक्टिम का बैंक अकाउंट खाली कर दिया. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Skoda Kushaq के नए फेसलिफ्ट मॉडल को आज पेश कर दिया गया है. इस एसयूवी के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कंपनी ने कई बड़े बदलाव किए हैं, जो इसे बेहतर बनाते हैं. ख़ास बात ये है कि, इसके बेस मॉडल से ही सनरूफ फीचर दिया जा रहा है. बाजार में इसका मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुई Tata Sierra और Hyundai Creta जैसी कारों से है.

कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव पिछले साल गोल्ड तस्करी मामले में गिरफ्तार हुई थी. तब इस बात से सनसनी फैल गई थी कि उनके पिता कर्नाटक के डीजीपी हैं और इसका रोब दिखाते हुए वह एयरपोर्ट से घर जाने के लिए स्थानीय पुलिसकर्मियों का सहयोग लेती थी. अब वही डीजीपी पिता रामचंद्र राव महिलाओं के साथ आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद सुर्खियों में हैं और एक बार फिर से रान्या राव की चर्चा शुरू हो गई है.

'भारत से प्यार है, लेकिन अमेरिका ने मेरी जिंदगी बदल दी'... अमेरिका में रहने वाले युवक की पोस्ट वायरल
वेणु अमेरिका में रहते हैं और एक इंवेस्टर हैं. उन्होंने बताया कि अमेरिका आने के बाद उनकी सोच और जिंदगी बदल गई. यहां मेहनत, अनुशासन और धैर्य की बहुत कद्र होती है. जो ईमानदारी से मेहनत करता है और जोखिम लेने को तैयार है, वह आगे बढ़ सकता है.









