
PM मोदी का सम्मानित शिक्षकों से संवाद, बोले- स्थानीय लोककथाओं से सिखाएं भाषाएं-संस्कृति, NEP पर दिया जोर
AajTak
राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित शिक्षकों से संवाद करते हुए पीएम मोदी ने सुझाव दिया कि शिक्षक अपने छात्रों को विभिन्न भाषाओं में स्थानीय लोककथाएं सिखाएं ताकि वे कई भाषाएं सीख सकें और भारत की सांस्कृतिक विविधता और इतिहास के बारे में जान सकें.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिक्षक दिवस (Teachers Day) के मौके पर राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित शिक्षकों से संवाद किया है. उन्होंने कहा कि इनोवेटिव तरीकों के जरिए प्रतिभाशाली शिक्षकों को सम्मान देने के प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने शिक्षकों को देश के युवाओं को विकसित भारत के निर्माण के लिए तैयार करने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी पर जोर दिया. साथ ही नई शिक्षा नीति (NEP) के पॉजिटिव इफेक्ट पर भी चर्चा की.
नई शिक्षा नीति पर दिया जोर
इस अवसर पर पीएम मोदी ने सुझाव दिया कि पुरस्कार पाने वाले शिक्षक सोशल मीडिया पर एक-दूसरे से जुड़ें और अपनी सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करें ताकि हर कोई सीख सके, अपना सके और लाभ उठा सके. उन्होंने एनईपी के प्रभाव पर चर्चा और मातृभाषा में शिक्षा प्राप्त करने के महत्व के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि शिक्षकों का योगदान देश के भविष्य निर्माण में बहुत महत्वपूर्ण है और नई शिक्षा नीति उसी दिशा में एक सशक्त प्रयास है. इसे लागू करने के लिए शिक्षकों को छात्रों के जीवन में एक मार्गदर्शक और प्रेरणास्त्रोत के रूप में काम करना चाहिए.
स्थानीय लोककथाओं से सिखाएं भाषाएं और सांस्कृतिक विविधता
न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, पीएम मोदी ने सुझाव दिया कि शिक्षक अपने छात्रों को विभिन्न भाषाओं में स्थानीय लोककथाएं सिखाएं ताकि वे कई भाषाएं सीख सकें और भारत की सांस्कृतिक विविधता और इतिहास के बारे में जान सकें. उन्होंने सुझाव दिया कि शिक्षक छात्रों को देश के टॉप 100 पर्यटन स्थलों के चयन में शामिल कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें विभिन्न स्थानों के बारे में जानने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए, जहां वे शिक्षा यात्राओं के हिस्से के रूप में जा सकते हैं. शिक्षक अपने छात्रों को नजदीकी विश्वविद्यालयों में ले जाएं और खेल आयोजन देखें, क्योंकि यह अनुभव उनके सपनों को उड़ान दे सकता है. उन्होंने कहा कि शिक्षकों को युवाओं को न केवल शिक्षा के क्षेत्र में बल्कि जीवन की चुनौतियों से निपटने के लिए भी तैयार करना चाहिए.
बता दें कि शिक्षक दिवस पर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने देश भर से 82 शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया था. एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि इनमें स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के 50 शिक्षक, उच्च शिक्षा विभाग के 16 शिक्षक और केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के 16 शिक्षक शामिल हैं. पीएम मोदी ने शुक्रवार को इन शिक्षकों से संवाद किया और शनिवार को वीडियो जारी की है.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo का संचालन शनिवार को भी पटरी पर नहीं लौट सका. संकट अब पांचवें दिन में पहुंच गया है और दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु व चेन्नई एयरपोर्ट पर यात्री रातभर अपने उड़ानों का इंतजार करते नजर आए. पिछले चार दिनों में एयरलाइन को 2,000 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं, जिससे करीब तीन लाख से ज्यादा यात्रियों की यात्रा योजनाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.

iQOO 15 भारत में लॉन्च हो चुका है. हफ्ते भर यूज करने के बाद हमें ये कैसा लगा. इस रिव्यू में बताएंगे. आम तौर पर iQOO की इमेज गेमिंग स्मार्टफोन वाली है. लेकिन इस बार चीजें थोड़ी बदली हैं. इस रिव्यू मे जानेंगे कि ये फोन कैसा परफॉर्म करता है. पेपर पर ये फोन पावरफुल लगता है, लेकिन क्या असलियत में ये अच्छा परफॉर्म कर रहा है? आइए जानते हैं.

Aaj 6 December 2025 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 6 दिसंबर 2025, दिन-शनिवार, पौष मास, कृष्ण पक्ष, द्वितीया तिथि रात 21.25 बजे तक फिर तृतीया तिथि, मृगशिरा नक्षत्र सुबह 08.48 बजे तक फिर आर्द्रा नक्षत्र, चंद्रमा- मिथुन में, सूर्य- वृश्चिक राशि में, अभिजित मुहूर्त- सुबह 11.51 बजे से दोपहर 12.33 बजे तक, राहुकाल- सुबह 09.36 बजे से सुबह 10.54 बजे तक, दिशा शूल- पूर्व.

Phone Location Tracking: संचार साथी को लेकर चल रहा विवाद थमा ही था कि एक नया प्रस्ताव सामने आ गया है. इस प्रस्ताव पर सरकार अभी विचार कर रही है, जिसे COAI ने पेश किया है. इसके तहत सरकार के आदेश पर स्मार्टफोन कंपनियों को फोन में हमेशा लोकेशन ऑन रखनी होगी. यानी यूजर चाहे, तो भी इसे बंद नहीं कर पाएंगे. आइए जानते हैं पूरा मामला.









