
PM ने स्वयं सहायता समूहों को ऑनलाइन फर्मो के साथ जुड़ने का दिया सुझाव, SHG को 1625 करोड़ का फंड
Zee News
प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत पदोन्नत महिला एसएचजी सदस्यों और सामुदायिक संसाधन व्यक्तियों के साथ बातचीत के दौरान जुमेरात को यह सुझाव दिए.
नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जुमेरात को स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) को अपने उत्पादों को शहरों में भेजने के लिए ऑनलाइन कंपनियों के साथ सहयोग करने की सलाह दी है. उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (डीएवाई-एनआरएलएम) के तहत पदोन्नत महिला एसएचजी सदस्यों और सामुदायिक संसाधन व्यक्तियों के साथ बातचीत के दौरान सुझाव दिए. उन्होंने सुझाव दिया कि ऑनलाइन कंपनियों के साथ सहयोग करके, एसएचजी आसानी से अपने उत्पादों को बड़ी पैकेजिंग में शहरों में भेज सकते हैं. प्रधानमंत्री ने स्वयं सहायता समूहों से ऑनलाइन सरकारी ई-मार्केटप्लेस का लाभ उठाने का भी अनुरोध किया. PM Narendra Modi releases financial support to women Self Help Groups (SHGs) "Our govt provided more support to women SHGs compare to previous govts. We opened bank accounts for women & provided loans without guarantee to SHGs," says PM
Indian France Rafale deal: फ्रांस से खरीदे जाने वाले 114 राफेल की मंजूरी डिफेंस प्रोक्योरमेंट बोर्ड से मिल गई है. जिससे यह डील अंतिम चरण में पहुंच गई है. इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली DAC की बैठक में डील पर चर्चा के बाद मुहर लगाई जाएगी. अंतिम हस्तारक्षर इस डील पर पीएम मोदी करेंगे.

India Nuclear Powered Submarine: साल 2040 तक भारत दुनिया का चौथा सबसे बड़ा न्यूक्लियर पावर्ड पनडुब्बी ऑपरेटर बन सकता है. इस दौरान भारत ब्रिटेन को पीछे छोड़ देगा. अमेरिका, रूस और चीन के बाद चौथा देश बन जाएगा. दुनिया में सबसे ज्यादा न्यूक्लियर सबमरीन अमेरिका के पास हैं. इनकी संख्या 60 से 70 के बीच है.

DRDO hypersonic missile: भारतीय नौसेना एक बेहद लंबी दूरी वाली, हवा से लॉन्च होने वाली 'एंटी-शिप बैलिस्टिक' मिसाइल हासिल करने की योजना बना रही है. यह मिसाइल 1,000 किलोमीटर तक मार करने में सक्षम होगी. इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि हमारे लड़ाकू विमान दुश्मन के एयर डिफेंस सिस्टम की रेंज में आए बिना ही उनके जहाजों को समंदर की गहराइयों में भेज सकेंगे.

30MM Naval Gun Indian Navy: यह गन सिस्टम भारत फोर्ज के आर्टिलरी सेक्टर में अनुभव पर आधारित है. कंपनी पहले ही 30×173 मिमी NATO स्टैंडर्ड कैलिबर पर आधारित मॉड्यूलर टर्रेट्स विकसित कर चुकी है. इनका इस्तेमाल इंफैंट्री कॉम्बैट व्हीकल्स में होता है. यही कैलिबर समुद्री नजदीकी लड़ाई (Close-Range Engagement) के लिए भी प्रभावी माना जाता है.









