
Pakistan Cricket: बाबर आजम को सपोर्ट करना पड़ा भारी, पीसीबी ने इन तीन खिलाड़ियों को दी चेतावनी
AajTak
नजम सेठी की अगुवाई वाली पीसीबी की नई क्रिकेट मैनेजमेंट समिति ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को सख्त हिदायत जारी की है. पाकिस्तानी खिलाड़ियों से कहा गया है कि वे अपने खेल पर ध्यान दें और देश के लिए बढ़िया प्रदर्शन करें. पाकिस्तान के कुछ खिलाड़ियों ने हाल ही में बाबर आजम के सपोर्ट में ट्वीट किए थे.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए चीफ नजम सेठी एक्टिव मोड में आ चुके हैं. नजम सेठी की अगुवाई वाली पीसीबी की नई क्रिकेट प्रबंधन समिति ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को सख्त हिदायत दी है. पीसीबी ने कहा कि सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में बंधे खिलाड़ियों को अपने अनुबंध संबंधी प्रावधानों का पालन करना होगा और इस संबंध में किसी तरह का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
बाबर के सपोर्ट में उतरे थे शाहीन-रऊफ
गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार झेलने के बाद बाबर आजम की कप्तानी सवालों के दायरे में हैं. ऐसे में शाहीन शाह आफरीदी और हारिस रऊफ अपने कप्तान के सपोर्ट में खड़े हो गए थे. दोनों ने बाबर का समर्थन करते हुए खुले तौर पर ट्वीट किया था. रऊफ-शाहीन का मानना था कि बाबर को कप्तानी से हटाने के बारे में किसी को सोचना भी नहीं चाहिए. हालांकि नजम सेठी के पदभार संभालने के बाद शाहीन आफरीदी ने उस ट्वीट को डिलीट कर दिया.
क्लिक करें- चीफ सेलेक्टर बनते ही एक्शन में शाहिद आफरीदी, टीम में किए बड़े बदलाव
दहानी को भी मिली चेतावनी
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी ने खिलाड़ियों को सूचित किया कि उनका काम क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करना और देश के लिए अच्छा प्रदर्शन करना है. शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ और शाहनवाज दहानी को साफ तौर पर कहा गया है कि पाकिस्तान की कप्तानी को लेकर ट्वीट करना उनका काम नहीं है. खिलाड़ियों से कहा गया है कि वे उन मामलों पर टिप्पणी करने से बचें जो पूरी तरह क्रिकेट बोर्ड के अधिकार क्षेत्र में आते हैं.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











