
PAK vs NZ T20 WC First Semifinal: न्यूजीलैंड-पाकिस्तान के बीच होगी फाइनल में पहुंचने के लिए जंग, जानें किसका पलड़ा भारी
AajTak
टी20 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड का सामना पाकिस्तान से होना है. दोनों टीमों के बीच यह मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. इस मुकाबले की विजेता टीम का सामना इंग्लैंड और भारत के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मैचे के विनर से होगा.
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में बुधवार (9 नवंबर) को न्यूजीलैंड का सामना पाकिस्तान से होना है. दोनों टीमों के बीच यह महामुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. पाकिस्तान टीम यदि इस मुकाबले को जीतती है तो वह तीसरी बार फाइनल में पहुंच जाएगी. दूसरी तरफ न्यूजीलैंड का लक्ष्य दूसरी बार खिताबी मुकाबले में जगह बनाने पर होगा.
पाकिस्तान का पलड़ा है भारी
आंकडें देखें तो पाकिस्तान का पलड़ा भारी दिखाई देता क्योंकि उसने न्यूजीलैंड के खिलाफ 28 टी20 मुकाबलों में से 17 में जीत हासिल की है, वहीं न्यूजीलैंड ने 11 मैच जीते हैं. इसके बावजूद कीवी टीम को कम करके बिल्कुल नहीं आंका जा सकता क्योंकि वे पाकिस्तान की तुलना में अधिक व्यवस्थित टीम दिख रही है. सुपर-12 स्टेज में न्यूजीलैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया था. वहीं पाकिस्तानी टीम भाग्य के सहारे सेमीफाइनल तक पहुंचने में कामयाब रही है.
गौरतलब है कि भारत और जिम्बाब्वे के खिलाफ हार झेलने के कारण पाकिस्तान टीम के टी20 वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. पाकिस्तान ने फिर नीदरलैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत से वापसी, लेकिन उनके सेमीफाइनल में जाने का रास्ता दूसरी टीमों के रिजल्ट पर निर्भर था. बाद में जब नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को हरा दिया तो पाकिस्तान टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता खुल गया. बाद में बाबर ब्रिगेड ने बांग्लादेश को हराकर अंतिम-चार में अपना स्थान पक्का कर लिया.
बाबर-रिजवान पर होंगी निगाहें
सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को आउट ऑफ फॉर्म चल रहे कप्तान बाबर आजम और विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान से अच्छे प्रदर्शन की आस होगी. टीम लिए अच्छी बात मोहम्मद हारिस, इफ्तिखार अहमद और शादाब खान जैसे खिलाड़ियों का फॉर्म है जिनके बल्ले से रन निकल रहे हैं. बॉलिगं डिपार्टमेंट की बात करें तो तेज शाहीन आफरीदी भी लय में लौट आए हैं.

दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ खिलाड़ी लिजेल ली (Lizelle Lee) पर WPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए 10% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगाया गया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विवादित स्टंपिंग के बाद उन्होंने नाराजगी जताई. ली ने Level 1 अपराध स्वीकार किया, जिस पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.










