
PAK क्रिकेटर सरफराज अहमद ने आठ साल बाद लगाया शतक... तो रोने लगीं वाइफ, Video
AajTak
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कराची टेस्ट मैच में शानदार शतक जड़ा. उनके शतकीय पारी की बदौलत पाकिस्तान टीम मुकाबले को ड्रॉ कराने में कामयब रही. शतक लगाने के बाद स्टैंड्स में मौजूद सरफराज अहमद की वाइफ सैयदा खुशबख्त भावनाओं पर काबू नहीं रख सकीं और फूट-फूट कर रोने लगीं.
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में खेला गया टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हो गया. पाकिस्तान के लिए मुकाबले को ड्रॉ कराने में सरफराज अहमद की अहम भूमिका रही. सरफराज अहमद ने मुकाबले की चौथी पारी में 118 रनों का योगदान दिया. अपना चौथा टेस्ट शतक पूरा करने के साथ ही सरफराज अहमद खुशी से झूम उठे.
इमोशनल हुईं वाइफ
उन्होंने अपना हेलमेट हटा दिया और आसमान की तरफ देखा. शतक लगाने के बाद स्टैंड्स में मौजूद सरफराज अहमद की पत्नी और परिवार के बाकी सदस्यों का रिएक्शन देखने लायक था. उनकी पत्नी सैयदा खुशबख्त इस खुशी के लम्हे में अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सकीं और फूट-फूट कर रोने लगीं. 8 साल के लंबे इंतजार के बाद सरफराज अहमद ने टेस्ट क्रिकेट में शतक जड़ा. साथ ही यह पाकिस्तान में उनका पहला टेस्ट शतक था.
This moment 💚 Sarfaraz delivers on his home ground 👏#PAKvNZ | #TayyariKiwiHai pic.twitter.com/LoIPI9HrcG
साल 2019 में सरफराज की हुई थी छुट्टी
सरफराज अहमद को 2019 में टेस्ट कप्तान के पद से बर्खास्त कर दिया गया था और उन्हें प्लेइंग इलेवन से भी बाहर कर दिया गया था. हालांकि ज्यादातार मौकों पर उन्होंने टेस्ट टीम में अपनी जगह कायम रखी, लेकिन मोहम्मद रिजवान की मौजूदगी के चलते उन्हें प्लेइंग-11 में मौका नहीं मिला था. रिजवान को काफी मौके मिले लेकिन उसका वह फायदा नहीं उठा पाए. अंत में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग-11 से रिजवान को बाहर कर दिया,

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












