
OMG: इस महिला की नेल आर्ट के दीवाने हैं लोग, नाखून चमकाकर कमा रही लाखों
Zee News
आईडिया यदि अच्छा हो तो बिजनेस कोई भी हो हिट हो जाता है. ब्रिटेन में एक महिला लोगों के नाखून चमकाकर लाखों कमा रही है. महिला ने अपनी मां के साथ छोटा सा व्यवसाय शुरू किया था, लेकिन आज उसकी नेल आर्ट के दीवानों की कोई गिनती नहीं है.
लंदन: ब्रिटेन में रहने वाली एक महिला (British Woman) इन दिनों खासी लोकप्रिय है. हर कोई उसकी सक्सेस स्टोरी से प्रभावित है. दरअसल, कुछ वक्त पहले तक ये महिला सामान्य 'नेल आर्ट' आर्टिस्ट थी, लेकिन आज वह लाखों का बिजनेस चला रही है. 30 साल की एनाबेल मैगिनिस (Annabel Maginnis) के लिए इस मुकाम तक पहुंचना आसान नहीं था, मगर अपनी मेहनत की बदौलत उन्होंने यह कर दिखाया.
‘डेली स्टार’ की रिपोर्ट के अनुसार, एनाबेल मैगिनिस (Annabel Maginnis) ने 10 साल पहले अपनी मां की किचन में नेल आर्ट का काम शुरू किया था. उस दौरान वे अपने दोस्तों के नाखूनों को साफ करने के बाद उस पर नेल आर्ट किया करती थीं. अपनी कलाकारी की बदौलत धीरे-धीरे उन्होंने इस फील्ड में इतना नाम कमा लिया कि लोग उनकी नेल आर्ट के दीवाने हो गए.
