
NZ vs PNG Highlights, T20 World Cup 2024: न्यूजीलैंड ने पापुआ न्यू गिनी का किया शिकार, लॉकी फर्ग्युसन ने रचा ये कीर्तिमान, पहली बार T20 वर्ल्ड कप में हुआ ऐसा...
AajTak
न्यूजीलैंड ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अपने आखिरी लीग मैच में पापुआ न्यू गिनी को हरा दिया. इस मैच में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज और IPL में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम में शामिल लॉकी फर्ग्युसन ने एक शानदार कीर्तिमान अपने नाम किया. उन्होंने जो रिकॉर्ड बनाया, वह पहली बार T20 वर्ल्ड कप में बना.
New Zealand vs Papua New Guinea Highlights T20 World Cup 2024: न्यूजीलैंड (NZ) ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अपने आखिरी लीग मैच में पापुआ न्यू गिनी (PNG) को हरा दिया. वहीं इस मैच में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज और IPL में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम में शामिल लॉकी फर्ग्युसन ने एक शानदार कीर्तिमान अपने नाम किया. उन्होंने जो रिकॉर्ड बनाया, वह पहली बार T20 वर्ल्ड कप में बना.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में न्यूजीलैंड और पापुआ न्यू गिनी के बीच 17 जून को त्रिनिदाद के तारोबा में मुकाबला हुआ. हालांकि, इस मैच के निर्णय से वर्ल्ड कप की सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला था, पर अपने इस अंतिम लीग मैच में न्यूजीलैंड ने 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की.
A win to end the @T20WorldCup campaign. Catch up on all scores | https://t.co/zAVw361Pxb 📲 #T20WorldCup #NZvPNG pic.twitter.com/UAH7dGZE4S
मैच में पहले खेलते हुए पापुआ न्यू गिनी ने 19.4 ओवर्स 78 रन बनाए. जवाब में न्यूजीलैंड ने इस स्कोर को 12.2 ओवर्स में 79/3 बनाकर अपने नाम कर लिया. ध्यान रहे न्यूजीलैंड की टीम सुपर 8 की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है. इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के गेंदबाज और 'प्लेयर ऑफ द मैच' लॉकी फर्ग्युसन ने एक ऐसा रिकॉर्ड भी बनाया, जो आज तक टी20 वर्ल्ड कप की हिस्ट्री में नहीं बना था.
इस मैच में टॉस न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमस ने जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. विलियमसन का यह फैसला सटीक भी रहा क्योंकि नई नवेली पापुआ न्यू गिनी का कोई भी बल्लेबाज संघर्ष का माद्दा नहीं दिखा सका. पापुआ न्यू गिनी की ओर सर्वाधिक 17 रन चार्ल्स अमीनी ने बनाए. वहीं दूसरे नंबर पर टीम की ओर से हाइएस्ट स्कोरर नोरमान वनुआ 14 रन के साथ रहे. पापुआ न्यू गिनी की टीम महज 78 रन पर लुढ़क गई.
T20 World Cup Coverage | Points Table | T20 World Cup 2024 Schedule | Player Stats













