
Nothing का CMF Phone 1 लॉन्च, 15,999 है कीमत, मिलेगा डिस्काउंट भी
AajTak
Nothing के सब ब्रांड CMF ने अपना पहला स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. इस हैंडसेट का नाम CMF Phone 1 है. इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप, 5000mAh की बैटरी और कई अच्छे फीचर्स हैं. इसकी शुरुआती कीमत 15,999 रुपये है. इसके अलावा बड्स और स्मार्टवॉच को भी लॉन्च किया है. आइए इन प्रोडक्ट के बारे में डिटेल्स में एक-एक करके जानते हैं.
Nothing ने एक नए सब ब्रांड CMF की शुरुआत की थी. अब इस ब्रांड ने अपना पहला स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम CMF Phone 1 है. कंपनी ने अपना वर्चुअल इवेंट आयोजित किया है, जिसमें CMF Phone 1 को लॉन्च किया. यह फोन काफी अनोखे डिजाइन के साथ आता है.
इस स्मार्टफोन में Nothing Glyph लाइटिंग को नहीं दिया है, जो नथिंग ब्रांड का एक प्रकार का सिग्नेचर है. इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप और LED Flash लाइट दी गई है. साथ ही इसमें एक राइट साइट पर एक बटन भी है. आइए इसकी कीमत और अन्य फीचर्स के बारे में जानते हैं.
CMF Phone 1 लाइव लॉन्च इवेंट के दौरान बताया कि Flipkart पर यह स्मार्टफोन मिलेगा. यह दो वेरिएंट में लॉन्च किया है. 6/128GB वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है. वहीं 8/128GB वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है. 1 हजार रुपये का बैंक ऑफर है, जिसकी कुछ शर्ते हैं.
CMF ने अपने बड्स और स्मार्टवॉच को भी पेश किया है. CMF BUDS PRO 2 की कीमत 4299 रुपये है. वहीं WATCH PRO 2 को 4,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसके अलावा आप अन्य डिस्काउंट का भी फायदा उठा सकते हैं. इनकी सेल 12 जुलाई से ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड से होगी.
यह भी पढ़ें: Vivo X Fold 3 Launched: वीवो ने भारत में लॉन्च किया फोल्डेबल स्मार्टफोन, ये है सबसे पतला फोल्डेबल फोन
CMF Phone 1 में 6.67-inch Super AMOLED डिस्प्ले दिया है. यह 120Hz रिफ्रेश रेट्स के साथ आता है. इसमें 2000 nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है.

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Gupt Navratri 2026: माघ गुप्त नवरात्र की आज से शुरुआत हो चुकी है, जो 28 जनवरी तक चलेंगे. गुप्त नवरात्र के दौरान मां दुर्गा के गुप्त तरीके से उपासना की जाती है. इस नवरात्र में मां दुर्गा की 10 महाविद्याओं जैसे मां काली, तारा देवी, त्रिपुर सुंदरी, भुवनेश्वरी माता, छिन्नमस्ता, त्रिपुर भैरवी, मां धूम्रवती माता, बगलामुखी, मातंगी और कमला देवी की पूजा की जाती है.

चीन में पढ़ाई कर रहे ली नाम के एक छात्र ने अपने खाली समय का सही इस्तेमाल करते हुए वयस्कों और बच्चों को साइकिल चलाना सिखाना शुरू किया. लोगों की जरूरत को समझकर उसने ट्रेनिंग पैकेज बनाया और सोशल मीडिया के जरिए प्रचार किया. सिर्फ दो साल में उसने करीब 700 लोगों को साइकिल चलाना सिखाया और 35 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली.

Aaj 19 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 19 जनवरी 2026, दिन- सोमवार , माघ मास, शुक्ल पक्ष, प्रतिपदा तिथि , उत्तराषाढ़ा नक्षत्र सुबह 11.52 बजे तक फिर श्रवण नक्षत्र, चंद्रमा- मकर में, सूर्य- मकर में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.11 बजे से दोपहर 12.53 बजे तक, राहुकाल- सुबह 08.34 बजे से सुबह 09.53 बजे तक, दिशा शूल- पूर्व.









