
Muzaffarpur: प्रेम प्रसंग में हुई थी हत्या, आरोपियों के घर के बाहर दी गई मुखाग्नि, हत्या के 4 आरोपी गिरफ्तार
Zee News
Youth cremated in front of the accused's house in Muzzafarpur: गुस्साए परिजनों ने लड़की के घरवालों के सामने ही सौरभ का अंतिम संस्कार कर दिया. मौके पर पुलिस भी पहुंची लेकिन तब तक चिता को आग लगा दी गई थी.
मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित कांति थाना क्षेत्र में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पर बेटे की मौत से गुस्साए परिवार वालों ने हत्या के आरोपियों के घर के बाहर उसका अंतिम संस्कार कर दिया. जिले के रामपुर गांव के निवासी 22 साल के सौरभ की पड़ोस के गांव सोनबरसा में हत्या हो गई थी. प्रेम प्रसंग में हुए इस हत्याकांड के बाद इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है. | Kin of the man killed in connection with an alleged love affair in Muzzafarpur, Bihar was cremated in front of the accused's house, yesterday. अनहोनी की आशंका से बचने के लिए प्रशासन ने इंतजाम किए है. वहीं प्रेम प्रसंग के इस सनसनीखेज मामले में जान गंवाने वाले सौरभ को उसकी प्रेमिका के घरवालों ने बेरहमी से पीटा था. घरवालों को उसकी पिटाई के बारे में बाद में बताया गया था. सौरभ की मौत के बाद उसका अंतिम संस्कार प्रेमिका के घर के सामने ही किया गया. Prime accused and three others have been arrested in connection with the killing: Kanti Police Station, Muzzafarpur
Line Replaceable Units: RVAS ने भारत के स्वदेशी फाइटर प्रोग्राम में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. कंपनी अब तेजस Mk-2 के लिए एक महत्वपूर्ण Line Replaceable Unit के विकास में भागीदार बन गई है. तेजस Mk-2 को भारतीय वायुसेना के भविष्य के बेड़े की रीढ़ माना जा रहा है. तेजस Mk-2 एक मीडियम-वेट, सिंगल इंजन, मल्टी-रोल फाइटर जेट होगा. इसमें नया एयरफ्रेम, ज्यादा ताकतवर इंजन, आधुनिक एवियोनिक्स, स्वदेशी AESA रडार और ज्यादा हथियार ले जाने की क्षमता होगी.

Pakistani Leader Chief Guest in 1955 republic day: यह किस्सा है साल 1955 का. उस समय भारत ने पाकिस्तान के तत्कालीन गवर्नर जनरल मलिक गुलाम मोहम्मद को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया था. उस दौर में भारत अपनी लोकतांत्रिक संस्थाओं और परंपराओं को आकार दे रहा था. मलिक गुलाम मोहम्मद का भारत से पुराना जुड़ाव भी रहा था. उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की थी.

Indian France Rafale deal: फ्रांस से खरीदे जाने वाले 114 राफेल की मंजूरी डिफेंस प्रोक्योरमेंट बोर्ड से मिल गई है. जिससे यह डील अंतिम चरण में पहुंच गई है. इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली DAC की बैठक में डील पर चर्चा के बाद मुहर लगाई जाएगी. अंतिम हस्तारक्षर इस डील पर पीएम मोदी करेंगे.










