
Mumbai-Goa Rains: भारी बारिश से पानी-पानी हुई मुंबई, पेड़ गिरने से शख्स की मौत, गोवा में भी जलजमाव, IMD ने जारी किया अलर्ट
AajTak
आईएमडी की वेबसाइट के मुताबिक के गुरुवार तक महाराष्ट्र और गोवा के अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावनाएं हैं. आईएमडी ने गुरुवार तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने 1 जुलाई तक दक्षिण महाराष्ट्र-गोवा तट पर और उसके आसपास 40-45 से लेकर 55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की भी आशंका जाहिर की है.
महाराष्ट्र में मॉनसून ने इस बार भले ही देर से दस्तक दी हो लेकिन अब इसका पूरा असर देखने को मिल रहा है. राजधानी मुंबई में आज (28 जून) इतनी बारिश हुई कि कई इलाकों में भारी बारिश से जलजमाव की स्थिति हो गई है, यहां अब भी घने बादल छाए हुए हैं. बारिश से कुर्ला इलाके में सबसे ज्यादा हालात बिगड़े हैं, यहां जलभराव की वजह से ट्रैफिक पर भी असर पड़ा है. बारिश और आंधी से कई इलाकों में पेड़ भी गिरे हैं, मलाड में एक 38 साल के शख्स पर पेड़ गिरने से उसकी मौत हो गई. बीएमसी के मुताबिक, मृतक बुधवार तड़के सुबह शौच के लिए गया था, तभी पेड़ गिरने की घटना से उसकी मौत हो गई. बता दें कि मुंबई में अगले 5 दिन के लिए बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया गया है.
वहीं, गोवा के कई हिस्सों में भी पिछले 24 घंटे में भारी बारिश दर्ज की गई है. इसके चलते पणजी का 18 जून रोड और माला क्षेत्र पूरी तरह से जलमग्न हो गया. मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार तक राज्य में बारिश की संभावनाएं हैं. अगले 24 घंटे के लिए राज्य में बारिश की आशंका देखते हुए येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है.
नालियां बंद होने के चलते सड़कों पर भर गया पानी
पणजी शहर निगम (सीसीपी) के एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को यहां भारी बारिश हुई. नालियां जाम होने के चलते पणजी के अनेक हिस्सों भारी जलजमाव देखा गया है. बंद पड़ी नालियों की सफाई के लिए रात भर काम हुआ. सड़कों से पानी हट गया. वीकेंड से ही गोवा में लगातार बारिश दर्ज की जा रही है. इसके अलावा मुंबई के कई इलाकों में जलजमाव है. कांदिवली के लालजी पाड़ा में स्थित इंदिरा नगर कांदिवली रेलवे स्टेशन की तरफ जाने वाला रोड भी लबालब है और इस रोड से हर रोज हजारों लोग और स्कूल के बच्चे आते जाते हैं.
राज्यों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट
आईएमडी की वेबसाइट के मुताबिक के गुरुवार तक दोनों राज्य के अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावनाएं हैं. गोवा में गुरुवार तक येलो अलर्ट है. वहीं उसके अगले कुछ दिन तक राज्य में ग्रीन अलर्ट जारी कर दिया गया है. बता दें कि मौसम की चेतावनियों के लिए चार रंगों का उपयोग किया जाता है. हरा, पीला, नारंगी और लाल रंगों का उपयोग मौसम की गंभीरता के लिए किया जाता है.

राजस्थान के कोटपूतली में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक हाईटेंशन विद्युत लाइन को छूने के इरादे से बिजली के खंभे पर चढ़ गया. युवक को खंभे पर चढ़ा देख ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. घटना की सूचना तुरंत पुलिस और प्रशासन को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. करीब दो घंटे तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद अधिकारियों और ग्रामीणों की समझाइश से युवक सुरक्षित नीचे उतर आया. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.

ग्रेटर नोएडा में कोहरे के कारण पानी से भरे बेसमेंट में गिरी कार हादसे में 27 साल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता की मौत हो गई. मौके पर मौजूद डिलिवरी ब्वॉय ने रस्सी बांधकर पानी में उतरकर बचाने की कोशिश की. लेकिन युवराज को बचाया नहीं जा सका. नोएडा के इंजीनियर युवराज की मौत के बाद डिलिवरी ब्वॉय को क्यों धमका रही पुलिस?

ट्रंप की ईरान को दी गई उस धमकी के बारे में बताएंगे जिसमें उन्होंने कहा कि कि ईरान दुनिया के नक्शे से मिट जाएगा. उनका ये बयान उस संदर्भ में आया है जिसमें दावा किया जा रहा है कि ईरान ट्रंप की हत्या कर सकता है. इस पर ट्रंप ने कहा अगर उन्हें कुछ भी हुआ तो अमेरिका की सेनाएं ईरान को धरती के नक्शे से मिटा देंगी. आज इस बात का विश्लेषण करेंगे कि क्या वाकई ईरान ट्रंप की हत्या की साजिश रच रहा है?










