
Mukesh Kumar IPL 2023 Auction: गोपालगंज के लाल मुकेश कुमार की कहानी... जिन्हें आईपीएल ने बना दिया करोड़पति
AajTak
आईपीएल 2023 के ऑक्शन में तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को दिल्ली कैपिटल्स ने 5.50 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा है. मुकेश कुमार को उनके बेस प्राइस से लगभग 27 गुणा ज्यादा रकम मिली है. चौंकाने वाली बात यह है कि मुकेश कुमार पिछले आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे. मुकेश कुमार बिहार के गोपालगंज जिले के रहने वाले हैं.
आईपीएल खिलाड़ियों की जिंदगी बदल देता है. आईपीएल ने सैकड़ों खिलाड़ियों को करोड़पति बनाया है. अब तेज गेंदबाज मुकेश कुमार भी इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं. मुकेश कुमार को आईपीएल 2023 की नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने 5.50 करोड़ रुपये की भारी भरकम कीमत में खरीदा है. मुकेश कुमार का बेस प्राइस 20 लाख रुपये था यानी की उन्हें 27 गुणा ज्यादा रकम मिली है. आपको बता दें कि पिछले आईपीएल ऑक्शन में मुकेश कुमार अनसोल्ड रहे थे.
आसान नहीं रहा है मुकेश का सफर
बिहार के गोपालगंज जिले के रहने वाले मुकेश कुमार का आईपीएल और टीम इंडिया तक का सफर आसान नहीं रहा है. मुकेश कुमार अपने पिता के टैक्सी व्यवसाय में मदद करने के लिए 2012 में कोलकाता चले गए थे. लेकिन वहां वह पिता की मदद करने के साथ ही स्थानीय मैच भी खेलने लगे, जहां 400-500 रुपये फीस मिलती थी. मुकेश कुमार के पिता अब इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन उनके बेटे की उपलब्धियों पर उन्हें स्वर्ग में भी काफी गर्व महसूस हो रहा होगा.
क्लिक करें- IPL नीलामी के बाद देखें सभी 10 टीमों के फुल स्क्वॉड
ट्रायल ने बदल दी मुकेश की किस्मत
29 साल के मुकेश कुमार घरेलू क्रिकेट बंगाल के लिए खेलते हैं. साल 2014 में वह एक ट्रायल में उपस्थित हुए जिसने उनका जीवन बदलकर रख दिया. दरअसल बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) एक 'विजन 2020 प्रोग्राम' का आयोजन कर रहा था, जहां उन्हें बंगाल के पूर्व तेज गेंदबाज और गेंदबाजी कोच रणदेव बोस ने देखा. यह ट्रायल वीवीएस लक्ष्मण, वकार यूनुस और मुथैया मुरलीधरन के मार्गदर्शन में आयोजित किए गए थे.

दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ खिलाड़ी लिजेल ली (Lizelle Lee) पर WPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए 10% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगाया गया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विवादित स्टंपिंग के बाद उन्होंने नाराजगी जताई. ली ने Level 1 अपराध स्वीकार किया, जिस पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.










