
MP Patwari Scam: MP Patwari Scam: 'पिता सिक्योरिटी गार्ड हैं, 15 लाख कहां से लाएंगे', रिजल्ट में धांधली के आरोपों पर बोलीं पटवारी परीक्षा टॉपर
AajTak
MP Patwari Exam Scam: मध्यप्रदेश पटवारी परीक्षा में एक ही सेंटर से टॉपर निकलने के आरोपों के बाद दोनों तरफ के अभ्यर्थियों से विरोध शुरू हो चुका है. एक तरफ टॉप करने वाले अभ्यर्थी हैं तो दूसरी तरफ आरोप लगाने वाले अभ्यर्थी, इसी क्रम में टॉप 10 रैंक में शामिल छात्रा ने आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत में ये तथ्य रखे.
मध्य प्रदेश में पटवारी भर्ती पर मुख्यमंत्री द्वारा रोक लगाने के बाद इसमें दूसरे पक्ष से भी अभ्यर्थी सामने आ रहे हैं. इसी क्रम में पटवारी भर्ती परीक्षा की टॉप 10 लिस्ट में शामिल पूजा रावत की आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत हुई. पूजा ने सभी आरोपों को आधारहीन बताया है.
बता दें कि पटवारी परीक्षा के परिणाम की घोषणा के बाद आरोप लगाया गया कि ज्यादातर टॉपर वो हैं, जिन्होंने ग्वालियर के एक एग्जाम सेंटर में परीक्षा दी थी. इस पर शक तब और गहराया जब मंडल की तरफ से टॉपर्स की लिस्ट ही जारी नहीं की गई. छात्रों ने मांग की कि टॉपर लिस्ट जारी हो और किसने कहां पेपर दिया है ये भी बताया जाए. 10 जून को टॉपर लिस्ट जारी की गई. तब पता चला कि टॉप 10 में से 7 उम्मीदवारों ने ग्वालियर के एनआरआई कॉलेज एग्जाम सेंटर में परीक्षा दी थी. इसी के बाद परीक्षा पर सवाल उठने लगे. इस मामले में 13 जुलाई को प्रदेश के कई शहरों में छात्रों ने प्रदर्शन किया.
पूजा ने भी दी इसी सेंटर से परीक्षा पूजा रावत ने भी NRI कॉलेज सेंटर से ही ये परीक्षा दी थी. पूजा ने कहा कि मेरे पिता खेती और सेक्युरिटी गार्ड का काम करते हैं. उनके पास इतना पैसा कहां से आएगा. पूजा ने कहा कि मेरी जांच की जाए और यदि मैं गलत तरीके से चुनी गई हूं तो मुझ पर कार्रवाई की जाए और यदि मैं निर्दोष हूं तो उन लोगों पर कार्रवाई हो जो आरोप लगा रहे हैं.
पूजा ने कहा कि मेरा पूरा बायोडाटा निकाल कर देख लिया जाए मैं पांचवी कक्षा से हिंदी में दस्तखत करती आई हूं. एग्जाम के दिन मैं NRI कॉलेज पहली बार गई थी. उससे पहले मैंने कभी नाम भी नहीं सुना था और ना मैं उन लोगों को जानती हूं जिनका नाम टॉपर लिस्ट में शामिल है. वैसे भी मेरी घर की स्थिति ऐसी है ही नहीं की मै पैसे देकर परीक्षा दूं. हमने बहुत मेहनत की है इस परीक्षा के लिए, इसलिए हमें 15 अगस्त को जॉइनिंग चाहिए. पूजा ने आगे कहा कि अंग्रेजी में पूरे नंबर आये यह आरोप भी झूठे लगाए जा रहे हैं.
मुझ जैसे मजदूर के पास 15 लाख रूपये कहां से आएंगे? वहीं पूजा कि पिता मातादीन रावत ने कहा कि मुझ जैसे मजदूर के पास 15 लाख रूपये कहां से आएंगे. मैंने तो सिक्योरिटी गार्ड और किसान का काम कर के बच्ची को पढ़ाया है. मैं गरीब हूं लेकिन अपनी सभी 3 बच्चियों को पढ़ा चुका हूं.
क्यों बना बड़ा मुद्दा मध्य प्रदेश में पटवारी भर्ती परीक्षा पर रोक लगा दी गई है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी. उन्होंने लिखा- कर्मचारी चयन मंडल द्वारा समूह 2 उप समूह 4 एवं पटवारी भर्ती परीक्षा के परीक्षा परिणाम में एक सेंटर के परिणाम पर संदेह व्यक्त किया जा रहा है. इस परीक्षा के आधार पर की जाने वाली नियुक्तियां अभी रोक रहा हूं. सेंटर के परिणाम का पुनः परीक्षण किया जाएगा.

भारत और यूरोप के वर्क कल्चर में फर्क को जर्मनी में काम कर रहे भारतीय इंजीनियर कौस्तव बनर्जी ने 'जमीन-आसमान का अंतर] बताया है. उनके मुताबिक, भारत में काम का मतलब अक्सर सिर्फ लगातार दबाव, लंबे घंटे और बिना रुके डिलीवरी से जुड़ा होता है, जबकि जर्मनी और यूरोप में काम के साथ-साथ इंसान की जिंदगी को भी बराबर अहमियत दी जाती है.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo का संचालन शनिवार को भी पटरी पर नहीं लौट सका. संकट अब पांचवें दिन में पहुंच गया है और दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु व चेन्नई एयरपोर्ट पर यात्री रातभर अपने उड़ानों का इंतजार करते नजर आए. पिछले चार दिनों में एयरलाइन को 2,000 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं, जिससे करीब तीन लाख से ज्यादा यात्रियों की यात्रा योजनाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.

iQOO 15 भारत में लॉन्च हो चुका है. हफ्ते भर यूज करने के बाद हमें ये कैसा लगा. इस रिव्यू में बताएंगे. आम तौर पर iQOO की इमेज गेमिंग स्मार्टफोन वाली है. लेकिन इस बार चीजें थोड़ी बदली हैं. इस रिव्यू मे जानेंगे कि ये फोन कैसा परफॉर्म करता है. पेपर पर ये फोन पावरफुल लगता है, लेकिन क्या असलियत में ये अच्छा परफॉर्म कर रहा है? आइए जानते हैं.










