
Motorola Edge 50 Ultra भारत में लॉन्च, इसमें हैं दमदार फीचर्स और कैमरा, कीमत जानकार चौंक जाएंगे आप
AajTak
Motorola Edge 50 Ultra भारत में लॉन्च हो गया है. इस फोन में कई दमदार फीचर्स और Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. साथ ही कंपनी ने कई AI फीचर्स को भी शामिल किया है. इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 50MP का सेल्फी कैमरा दिया है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
Motorola ने आखिरकार भारत में अपना AI-powered smartphone लॉन्च कर दिया है. इसका नाम Moto Edge 50 Ultra है और यह Edge 50 सीरीज का टॉप वेरिएंट है. कंपनी इससे पहले भारत में Edge 50 Pro, Edge 50 Fusion को लॉन्च कर चुकी है. Moto Edge 50 Ultra को कई दमदार फीचर्स, शानदार प्रोसेसर और वुडन रियर पैनल के साथ लॉन्च किया है.
Motorola Edge 50 Ultra को भारत में 59,999 रुपये में लॉन्च किया है. इस कीमत में 12GB+512GB वेरिएंट मिलता है. इसके साथ ही मोटोरोला की तरफ से इंट्रोडक्टरी डिस्काउंट भी दिया जा रहा है, जो 5 हजार रुपये का है. ऐसे में फोन की कीमत 54,999 रुपये रह जाएगी.
5 हजार रुपये का एडिशनल डिस्काउंट मिलेगा, जिसके लिए ICICI, HDFC Bank के कार्ड का इस्तेमाल करना होगा. दोनों ऑफर का फायदा उठाकर आप 49,999 रुपये में इस फोन को खरीद सकते हैं. ऐसे में अगर दोनों ऑफर को मिला देते हैं, तो आप 10 हजार रुपये तक सेव कर सकते हैं. इस फोन की पहली सेल Flipkart पर दोपहर 12 बजे 24 जून 2024 से शुरू होगी.
Motorola Edge 50 Ultra में 6.7 Inch Super 1.5K (1220p) pOLED डिस्प्ले दिया है. इसमें HDR 10+ का सपोर्ट मिलेगा. यह 144Hz Refresh Rate के साथ आता है. इसमें 2500 nits की पीक ब्राइटनेस मिलेगी. यह फोन 197 ग्राम का है.
यह भी पढ़ें: सस्ता मिल रहा Motorola का ये फोन, इसमें है 50-megapixel का सेल्फी कैमरा
Motorola के इस फोन में Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर के साथ 12GB LPDDR5X RAM दी है. इसके साथ 512GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है. इसके साथ 4500mAh की बैटरी दी है, जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि यह फुल डे बैटरी बैकअप दे सकती है.

WhatsApp trading scam में एक विक्टिम ने जिंदगीभर की कमाई गंवा दी है. विक्टिम ने 22 करोड़ रुपये गंवा दिए हैं. विक्टिम को शुरुआत में एक WhatsApp Group में शामिल किया, जिसके बाद हाई रिटर्न के वादे किए और रकम डबल करने के सपने दिखाए. साइबर स्कैमर्स ने आखिर में विक्टिम का बैंक अकाउंट खाली कर दिया. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Skoda Kushaq के नए फेसलिफ्ट मॉडल को आज पेश कर दिया गया है. इस एसयूवी के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कंपनी ने कई बड़े बदलाव किए हैं, जो इसे बेहतर बनाते हैं. ख़ास बात ये है कि, इसके बेस मॉडल से ही सनरूफ फीचर दिया जा रहा है. बाजार में इसका मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुई Tata Sierra और Hyundai Creta जैसी कारों से है.

कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव पिछले साल गोल्ड तस्करी मामले में गिरफ्तार हुई थी. तब इस बात से सनसनी फैल गई थी कि उनके पिता कर्नाटक के डीजीपी हैं और इसका रोब दिखाते हुए वह एयरपोर्ट से घर जाने के लिए स्थानीय पुलिसकर्मियों का सहयोग लेती थी. अब वही डीजीपी पिता रामचंद्र राव महिलाओं के साथ आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद सुर्खियों में हैं और एक बार फिर से रान्या राव की चर्चा शुरू हो गई है.

'भारत से प्यार है, लेकिन अमेरिका ने मेरी जिंदगी बदल दी'... अमेरिका में रहने वाले युवक की पोस्ट वायरल
वेणु अमेरिका में रहते हैं और एक इंवेस्टर हैं. उन्होंने बताया कि अमेरिका आने के बाद उनकी सोच और जिंदगी बदल गई. यहां मेहनत, अनुशासन और धैर्य की बहुत कद्र होती है. जो ईमानदारी से मेहनत करता है और जोखिम लेने को तैयार है, वह आगे बढ़ सकता है.









