
Mohammed Shami Hasin Jahan: मोहम्मद शमी और हसीन जहां की मोहब्बत, रिश्तों में दरार और अलगाव... 10 लाख के गुजारा भत्ते पर लड़ाई जारी
AajTak
भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच 12 साल पहले लव स्टोरी शुरू हुई, जो शादी तक पहुंची, जो उसके बाद ज्यादा साल नहीं चल सकी. 2018 में दोनों की जोड़ी को किसी की नजर लगी और विवाद शुरू हुआ. अब कोर्ट में हसीन जहां और शमी के बीच जंग जारी है...
Mohammed Shami Hasin Jahan: भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच कोर्ट में केस चल रहा है. घरेलू हिंसा और मैच फिक्सिंग का आरोप लगाने वाली हसीन जहां ने कोर्ट में गुजारा भत्ता के लिए केस लगाया है. इस पर उन्हें जीत भी मिली, लेकिन मनमुताबिक गुजारा भत्ता नहीं मिल सका.
दरअसल, कोलकाता में अलीपुर कोर्ट की जज अनिंदिता गांगुली ने सोमवार को फैसला सुनाते हुए कहा कि शमी हर महीने हसीन जहां को 1 लाख 30 हजार रुपये गुजारा भत्ता देंगे. इसमें 80 हजार रुपये बेटी का खर्च रहेगा, जबकि 50 हजार रुपये हसीन जहां को गुजारा भत्ता मिलेगा.
2011 में हुई थी शमी और हसीन जहां की मुलाकात
बता दें कि शमी और हसीन जहां की लव मैरिज थी. ऐसे में इन दोनों के बीच कड़वाहट कब और कैसे शुरू हुई, इस बात को भी जानना जरूरी होगा. दरअसल, हसीन जहां एक मॉडल और आईपीएल में चीयरलीडर रही हैं. इसी दौरान 2011 में शमी और हसीन जहां की मुलाकात हुई. तब हसीन जहां कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम की चीयरलीडर थीं.
यहीं से शमी और हसीन जहां के बीच लव स्टोरी शुरू हुई और 2014 में दोनों ने निकाह कर लिया. यहां से हसीन जहां ने मॉडलिंग और प्रोफेशनल लाइफ छोड़ दी. फिर 2018 में दोनों के बीच किसी बात को लेकर कड़वाहट देखने को मिली और अचानक हसीन जहां ने मारपीट, घरेलू हिंसा, प्रताड़ना और मैच फिक्सिंग समेत कई गंभीर आरोप लगाए. इसी के बाद से दोनों अलग रहने लगे और कोर्ट में केस चलने लगा.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












