
MODI VISIT TO US: पाकिस्तान ने MODI के विमान को दी अपने हवाई क्षेत्र से गुजरने की इज़ाज़त
Zee News
यदि यह मंजूरी नहीं मिलती, तो प्रधानमंत्री की यात्रा के लिए वैकल्पिक मार्ग की योजना थी, उनका पड़ाव फ्रैंकफर्ट में होता और फिर उनका विमान अमेरिका के लिए निकल पड़ता.
नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विमान अमेरिका जाने के दौरान पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र से गुजरा और इसके लिए पड़ोसी देश ने इजाजत दी थी. वैसे सरकार की तरफ से इस बात की आधिकारिक रूप से दस्दीक नहीं की गई है कि प्रधानमंत्री का विमान पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र से गुजरा या नहीं, लेकिन सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है कि विमान के गुजरने के मार्ग में पाकिस्तान का हवाई क्षेत्र भी शामिल था. उड़ान पर नजर रखने वाली वेबसाइट फ्लाइटरडार24 के मुताबिक, विमान बोइंग 777-337 दिन में 11 बजकर 40 मिनट पर दिल्ली से रवाना हुआ. वेबसाइट पर उसका मार्ग दर्शाता है कि वह पाकिस्तान, ईरान और अन्य देशों के हवाई क्षेत्रों से गुजरा. सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री के विमान के पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र से गुजरने की मंजूरी पाकिस्तानी अधिकारियों की जानिब से देर से मिली. "A long flight also means opportunities to go through papers and some file work," tweets PM Narendra Modi.
He is en route to the United States for a 3-day visit to attend the first in-person Quad Leaders’ Summit, hold bilateral meetings, & address United Nations General Assembly

Indian France Rafale deal: फ्रांस से खरीदे जाने वाले 114 राफेल की मंजूरी डिफेंस प्रोक्योरमेंट बोर्ड से मिल गई है. जिससे यह डील अंतिम चरण में पहुंच गई है. इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली DAC की बैठक में डील पर चर्चा के बाद मुहर लगाई जाएगी. अंतिम हस्तारक्षर इस डील पर पीएम मोदी करेंगे.

India Nuclear Powered Submarine: साल 2040 तक भारत दुनिया का चौथा सबसे बड़ा न्यूक्लियर पावर्ड पनडुब्बी ऑपरेटर बन सकता है. इस दौरान भारत ब्रिटेन को पीछे छोड़ देगा. अमेरिका, रूस और चीन के बाद चौथा देश बन जाएगा. दुनिया में सबसे ज्यादा न्यूक्लियर सबमरीन अमेरिका के पास हैं. इनकी संख्या 60 से 70 के बीच है.

DRDO hypersonic missile: भारतीय नौसेना एक बेहद लंबी दूरी वाली, हवा से लॉन्च होने वाली 'एंटी-शिप बैलिस्टिक' मिसाइल हासिल करने की योजना बना रही है. यह मिसाइल 1,000 किलोमीटर तक मार करने में सक्षम होगी. इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि हमारे लड़ाकू विमान दुश्मन के एयर डिफेंस सिस्टम की रेंज में आए बिना ही उनके जहाजों को समंदर की गहराइयों में भेज सकेंगे.

30MM Naval Gun Indian Navy: यह गन सिस्टम भारत फोर्ज के आर्टिलरी सेक्टर में अनुभव पर आधारित है. कंपनी पहले ही 30×173 मिमी NATO स्टैंडर्ड कैलिबर पर आधारित मॉड्यूलर टर्रेट्स विकसित कर चुकी है. इनका इस्तेमाल इंफैंट्री कॉम्बैट व्हीकल्स में होता है. यही कैलिबर समुद्री नजदीकी लड़ाई (Close-Range Engagement) के लिए भी प्रभावी माना जाता है.









