
Mitchell Starc vs Nicholas Pooran: मिचेल स्टार्क के आगे पूरन बन जाते हैं भीगी बिल्ली, हर बार हुई बत्ती गुल, 6 बार की भिड़ंत में 5 बार निपटाया
AajTak
Lucknow Super Giants (LSG) vs Delhi Capitals (DC): इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) में मंगलवार को लखनऊ सुपरजायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच खेला गया. इस मुकाबले में लखनऊ की टीम को 8 विकेटों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा.
Mitchell Starc vs Nicholas Pooran in IPL: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) में मंगलवार को लखनऊ सुपरजायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच खेला गया. इस मुकाबले में लखनऊ की टीम को 8 विकेटों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. लेकिन इस मैच में आईपीएल में धमाल मचाने वाले निकोलस पूरन का बल्ला खामोश रहा. कारण थे मिचेल स्टार्क. जिनके सामने पूरन का रिकॉर्ड बेहद शर्मनाक रहा है.
स्टार्क के सामने फिसड्डी पूरन
मिचेल स्टार्क और निकोलस पूरन की टी20 क्रिकेट में यह छठी भिड़ंत थी. इनमें से 5 बार स्टार्क ने पूरन को आउट किया है. पूरन ने टी20 में स्टार्क की 14 गेंदों का सामना किया है और सिर्फ 12 रन ही बना सके हैं और 5 बार अपना विकेट गंवा बैठे हैं.
ऐसा रहा ये मुकाबला
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मैच नंबर-40 में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी. यह मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में हुआ. इस मैच में दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. ऋषभ पंत की लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 159 रन बनाए थे. इसके जवाब में उतरी दिल्ली ने 18वें ओवर में ही इसे चेज कर लिया. केएल राहुल और अभिषेक पोरेल ने शानदार फिफ्टी जड़ी.
लखनऊ सुपर जाइंट्स (प्लेइंग इलेवन): एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत, अब्दुल समद, डेविड मिलर, शार्दुल ठाकुर, दिग्वेश सिंह राठी, रवि बिश्नोई, अवेश खान, प्रिंस यादव.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












