
Mitchell Starc Retirement: केकेआर को आईपीएल खिताब जिताने वाला स्टार गेंदबाज मिचेल स्टार्क लेंगे संन्यास? खुद ही कर दिया खुलासा
AajTak
Mitchell Starc Retirement: आईपीएल 2024 के फाइनल मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी. मैच में हैदराबाद टीम ने 18.3 ओवर में 113 रन बनाए थे. जवाब में कोलकाता टीम ने 10.3 ओवर में ही 2 विकेट गंवाकर मैच और खिताब जीत लिया. KKR टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.
Mitchell Starc Retirement: ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन में धमाकेदार प्रदर्शन किया. उन्होंने अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को चैम्पियन बनाया. स्टार्क ने फाइनल मैच में 14 रन देकर 2 विकेट झटके. उन्हें ही प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.
केकेआर टीम को खिताब जिताने वाले इस स्टार गेंदबाज ने अपने संन्यास पर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसको लेकर चर्चा की. बता दें कि शाहरुख खान की मालिकाना हक वाली केकेआर टीम ने स्टार्क को नीलामी में 24,75 करोड़ रुपये में खरीदा था.
इस फॉर्मेट से संन्सास ले सकते हैं स्टार्क
34 साल के स्टार्क ने अपनी इस कीमत को सही साबित किया और टीम को खिताब जिताया. फाइनल से पहले क्वालिफायर-1 में भी स्टार्क ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को शुरुआती झटके दिए थे. उन्होंने 34 रन देकर 3 विकेट लिए थे. अब केकेआर को चैम्पियन बनाने के बाद संन्यास पर बात कही.
IPL खिताब जीतने के बाद स्टार्क ने कहा कि उन्हें ऐसा लग रहा है कि फ्रेंचाइजी क्रिकेट को ज्यादा समय देने के लिए अब वनडे क्रिकेट से संन्यास लेना होगा, क्योंकि अगला वर्ल्ड कप 2027 में होना है, जो काफी दूर है और तब तक उनकी बॉडी शायद तीनों फॉर्मेट खेलने के फिट नहीं रह सकेगी.
IPL के लिए वनडे क्रिकेट छोड़ सकते हैं

दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ खिलाड़ी लिजेल ली (Lizelle Lee) पर WPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए 10% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगाया गया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विवादित स्टंपिंग के बाद उन्होंने नाराजगी जताई. ली ने Level 1 अपराध स्वीकार किया, जिस पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.










