
Mamata Baneree का सीबीआई के कोलकाता ऑफिस पर धरना, नाराज TMC समर्थकों ने राजभवन घेरा
Zee News
तृणमूल (TMC) के हजारों समर्थकों ने निजाम पैलेस को घेर लिया और वहां तैनात केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के जवानों और मीडिया कर्मियों पर पथराव शुरू कर दिया. इसके बाद TMC कार्यकर्ताओं ने राजभवन का घेराव किया.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) तृणमूल कांग्रेस के अपने चार नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में सीबीआई के कोलकाता ऑफिस के बाहर धरने पर बैठ गईं. इस दौरान तृणमूल (TMC) के हजारों समर्थकों ने निजाम पैलेस को घेर लिया और वहां तैनात केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के जवानों और मीडिया कर्मियों पर पथराव शुरू कर दिया. इसके बाद TMC कार्यकर्ताओं ने राजभवन का घेराव किया. West Bengal: A large number of TMC supporters staged a protest outside the CBI office after four party leaders were arrested by the agency. राजभवन के सामने प्रदर्शन सीबीआई की कार्रवाई के विरोध में टीएमसी कार्यकर्ताओं ने राजभवन के सामने प्रदर्शन किया और राज्यपाल पर पक्षपात करने का आरोप लगाया. प्रदर्शनकारियों ने राजभवन के गेट पर टीएमसी का झंडा फहराने की कोशिश की. दूसरी ओर, टीएमसी के एमपी अभिषेक बनर्जी ने सभी से शांति की अपील करते हुए कहा कि कोर्ट पर पूरा भरोसा है.
Line Replaceable Units: RVAS ने भारत के स्वदेशी फाइटर प्रोग्राम में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. कंपनी अब तेजस Mk-2 के लिए एक महत्वपूर्ण Line Replaceable Unit के विकास में भागीदार बन गई है. तेजस Mk-2 को भारतीय वायुसेना के भविष्य के बेड़े की रीढ़ माना जा रहा है. तेजस Mk-2 एक मीडियम-वेट, सिंगल इंजन, मल्टी-रोल फाइटर जेट होगा. इसमें नया एयरफ्रेम, ज्यादा ताकतवर इंजन, आधुनिक एवियोनिक्स, स्वदेशी AESA रडार और ज्यादा हथियार ले जाने की क्षमता होगी.

Pakistani Leader Chief Guest in 1955 republic day: यह किस्सा है साल 1955 का. उस समय भारत ने पाकिस्तान के तत्कालीन गवर्नर जनरल मलिक गुलाम मोहम्मद को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया था. उस दौर में भारत अपनी लोकतांत्रिक संस्थाओं और परंपराओं को आकार दे रहा था. मलिक गुलाम मोहम्मद का भारत से पुराना जुड़ाव भी रहा था. उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की थी.

Indian France Rafale deal: फ्रांस से खरीदे जाने वाले 114 राफेल की मंजूरी डिफेंस प्रोक्योरमेंट बोर्ड से मिल गई है. जिससे यह डील अंतिम चरण में पहुंच गई है. इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली DAC की बैठक में डील पर चर्चा के बाद मुहर लगाई जाएगी. अंतिम हस्तारक्षर इस डील पर पीएम मोदी करेंगे.










