
Maharashtra: नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ का विरोध करने पर मां की हत्या, चाकू घोंपकर मार डाला
AajTak
महाराष्ट्र के बीड में एक मां को अपनी नाबालिग बेटियों के साथ हुई छेड़छाड़ का विरोध करना महंगा पड़ा. आरोपियों ने चाकू से हमला कर महिला को मौत के घाट उतार दिया. इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.
महाराष्ट्र के बीड जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां छेड़छाड़ का विरोध करना नाबालिग की मां को महंगा पड़ गया. चाकू मारकर महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की.
बीड के टांडा में रहने वाली अनीता राठौड़ अपने पति वैजनाथ राठौड़ के साथ बाबाजी देव दर्शन के लिए गई थीं. इस दौरान उनकी तीन बेटियां अपने घर पर ही थी. मौका देख पड़ोस में रहने वाला बबन चव्हाण नाम के शख्स ने उनकी बेटियों के साथ छेड़छाड़ की. जब इस घटना की जानकारी नाबालिग बेटियों ने अपने माता-पिता को दी. तो उन्होंने बबन के घर पहुंचकर इसका विरोध किया और बबन को फिर से ऐसा ना करने की हिदायत दी.
इस बात पर विवाद बढ़ गया और बबन चव्हाण उसके पिता राजेभाऊ चव्हाण, भाई सचिन चव्हाण और तीन अन्य साथियों ने मंगलवार को राठौड़ परिवार के घर गए और उनसे मारपीट की. वैजनाथ राठौड़ को बचाने के लिए उसके रिश्तेदारों ने एक कमरे में बंद कर दिया. लेकिन एक आरोपी ने अनीता राठौड़ के पेट धारदार हथियार से हमला कर दिया. गंभीर हालत में अनीता को स्वामी रामानंद तीर्थ अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
अंबाजोगई ग्रामीण थाना पुलिस ने चार-पांच अलग-अलग टीमों का गठन कर मुख्य आरोपी बबन को गिरफ्तार कर लिया. चव्हाण और उसके पिता राजेभाऊ चव्हाण को सीताफ ने अलग-अलग जगहों से हिरासत में लिया. पुलिस निरीक्षक वासुदेव मोरे ने बताया है कि चार अन्य आरोपियों को जल्द ही हिरासत में ले लिया जाएगा.
(रिपोर्ट- रोहिदास हातागले)

राजस्थान के कोटपूतली में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक हाईटेंशन विद्युत लाइन को छूने के इरादे से बिजली के खंभे पर चढ़ गया. युवक को खंभे पर चढ़ा देख ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. घटना की सूचना तुरंत पुलिस और प्रशासन को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. करीब दो घंटे तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद अधिकारियों और ग्रामीणों की समझाइश से युवक सुरक्षित नीचे उतर आया. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.

ग्रेटर नोएडा में कोहरे के कारण पानी से भरे बेसमेंट में गिरी कार हादसे में 27 साल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता की मौत हो गई. मौके पर मौजूद डिलिवरी ब्वॉय ने रस्सी बांधकर पानी में उतरकर बचाने की कोशिश की. लेकिन युवराज को बचाया नहीं जा सका. नोएडा के इंजीनियर युवराज की मौत के बाद डिलिवरी ब्वॉय को क्यों धमका रही पुलिस?

ट्रंप की ईरान को दी गई उस धमकी के बारे में बताएंगे जिसमें उन्होंने कहा कि कि ईरान दुनिया के नक्शे से मिट जाएगा. उनका ये बयान उस संदर्भ में आया है जिसमें दावा किया जा रहा है कि ईरान ट्रंप की हत्या कर सकता है. इस पर ट्रंप ने कहा अगर उन्हें कुछ भी हुआ तो अमेरिका की सेनाएं ईरान को धरती के नक्शे से मिटा देंगी. आज इस बात का विश्लेषण करेंगे कि क्या वाकई ईरान ट्रंप की हत्या की साजिश रच रहा है?










