
LSG vs DC Live Score, IPL 2025: एडेन मार्करम ने स्टार्क को जड़ा शानदार छक्का, लखनऊ की तेज शुरुआत
AajTak
Lucknow Super Giants (LSG) vs Delhi Capitals (DC) Live Score, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मैच नंबर-40 में आज लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टक्कर हो रही है. इस मैच में दिल्ली ने टॉस जीतकर लखनऊ को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है.
Lucknow Super Giants (LSG) vs Delhi Capitals (DC) Live Score, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मैच नंबर-40 में आज लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टक्कर हो रही है. यह मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में हो रहा है.
इस मैच में दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. ऋषभ पंत की लखनऊ पहले बल्लेबाजी कर रही है. 2 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 13-0 है. इस मैच की लाइव अपडेट और स्कोरकार्ड के लिए इस पेज को लगातार रिफ्रेश करते रहें.
लखनऊ सुपर जाइंट्स (प्लेइंग इलेवन): एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत, अब्दुल समद, डेविड मिलर, शार्दुल ठाकुर, दिग्वेश सिंह राठी, रवि बिश्नोई, अवेश खान, प्रिंस यादव.
दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, दुष्मंथा चमीरा, मुकेश कुमार.
दिल्ली ने मौजूदा सीजन अब तक सात मैच खेले हैं, जिसमें उसे पांच में जीत मिली है. दूसरी ओर लखनऊ ने दिल्ली की तुलना में एक मुकाबला ज्यादा खेला है, लेकिन उसने भी पांच ही मैच जीते हैं.
दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स मौजूदा सीजन में दूसरी बार आमने-सामने हो रही हैं. इससे पहले 24 मार्च को विशाखापत्तनम के वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच मुकाबला खेला गया था, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स ने एक विकेट से रोमांचक जीत हासिल की थी.













