
‘Life छोटी है, चलो Crazy हो जाएं’, इस Post के चंद घंटों बाद ही Road Accident में हो गई Brazilian Model की मौत
Zee News
ब्राजील की 22 वर्षीय मॉडल जूलिया हेनेसी कायुएला को शायद आभास था कि उनकी जिंदगी खत्म होने वाली है. सड़क हादसे में जान गंवाने से पहले उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा था कि जिंदगी छोटी होती है. इस हादसे में जूलिया के पति गंभीर रूप से घायल हुए हैं. उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
ब्रासीलिया: कभी-कभी हमें पहले ही अहसास हो जाता है कि अगले पल क्या होने वाला है. ब्राजील की मॉडल और ब्यूटी इन्फ्लुएंसर (Brazilian Model & Beauty Influencer) 22 वर्षीय जूलिया हेनेसी कायुएला (Julia Hennessy Cayuela) को भी शायद अपने साथ होने वाली अनहोनी का आभास हो गया था. अपने पति के साथ रोड ट्रिप पर जाने से पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखे अपने संदेश में कहा था ‘लाइफ बहुत छोटी है, चलो क्रेजी हो जाएं’. इसके कुछ ही देर बाद उन्हें लेकर एक दुखभरी खबर सामने आई. डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, जूलिया हेनेसी कायुएला (Julia Hennessy Cayuela) अपने पति डेनियल कायुएला के साथ बाइक ट्रिप (बाइक Trip) पर थीं. तभी दक्षिणी ब्राजील (South Brazil) में साओ जोस डॉस पिनहाइस BR-277 रोड पर वह दुर्घटना का शिकार हो गईं. जूलिया और उनके पति की बाइक एक ट्रक से जा भिड़ी. इस हादसे में मॉडल की मौत हो गई, जबकि उनके पति को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.More Related News
