
Japan के नेशनल अवार्ड से सम्मानित होंगे PM मोदी के पूर्व प्रधान सचिव Nripendra Misra
Zee News
पीएम मोदी के पूर्व प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्रा को जापान के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत बनाने में मिश्रा के योगदान के लिए उन्हें ये सम्मान दिया जा रहा है.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के पूर्व प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्रा (Nripendra Misra) को जापान के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. जापान सरकार (Government of Japan) ने गुरुवार को 2021 के स्प्रिंग पुरस्कार का ऐलान करते हुए मिश्रा के नाम की घोषणा की है. Heartfelt congratulations to Mr. Nripendra Misra, former Principal Secretary to PM, and Mrs. Indira Misra, former President of the Ikebana International Gurgaon Chapter, for being awarded the 2021 Spring Decorations from the GoJ! जापान के दूतावास ने बयान जारी कर बताया, 'पूर्व IAS अधिकारी नृपेंद्र मिश्रा को ऑर्डर ऑफ द राइजिंग सन, गोल्ड एंड सिल्वर स्टार सम्मान मिलेगा. यह सम्मान जापान और भारत के आर्थिक संबंधों को मजबूती प्रदान करने में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए दिए जा रहा है.' — Satoshi Suzuki (@EOJinIndia)
Indian France Rafale deal: फ्रांस से खरीदे जाने वाले 114 राफेल की मंजूरी डिफेंस प्रोक्योरमेंट बोर्ड से मिल गई है. जिससे यह डील अंतिम चरण में पहुंच गई है. इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली DAC की बैठक में डील पर चर्चा के बाद मुहर लगाई जाएगी. अंतिम हस्तारक्षर इस डील पर पीएम मोदी करेंगे.

India Nuclear Powered Submarine: साल 2040 तक भारत दुनिया का चौथा सबसे बड़ा न्यूक्लियर पावर्ड पनडुब्बी ऑपरेटर बन सकता है. इस दौरान भारत ब्रिटेन को पीछे छोड़ देगा. अमेरिका, रूस और चीन के बाद चौथा देश बन जाएगा. दुनिया में सबसे ज्यादा न्यूक्लियर सबमरीन अमेरिका के पास हैं. इनकी संख्या 60 से 70 के बीच है.

DRDO hypersonic missile: भारतीय नौसेना एक बेहद लंबी दूरी वाली, हवा से लॉन्च होने वाली 'एंटी-शिप बैलिस्टिक' मिसाइल हासिल करने की योजना बना रही है. यह मिसाइल 1,000 किलोमीटर तक मार करने में सक्षम होगी. इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि हमारे लड़ाकू विमान दुश्मन के एयर डिफेंस सिस्टम की रेंज में आए बिना ही उनके जहाजों को समंदर की गहराइयों में भेज सकेंगे.

30MM Naval Gun Indian Navy: यह गन सिस्टम भारत फोर्ज के आर्टिलरी सेक्टर में अनुभव पर आधारित है. कंपनी पहले ही 30×173 मिमी NATO स्टैंडर्ड कैलिबर पर आधारित मॉड्यूलर टर्रेट्स विकसित कर चुकी है. इनका इस्तेमाल इंफैंट्री कॉम्बैट व्हीकल्स में होता है. यही कैलिबर समुद्री नजदीकी लड़ाई (Close-Range Engagement) के लिए भी प्रभावी माना जाता है.









