
James Anderson: भारत के खिलाफ क्या होगी इंग्लैंड टीम की रणनीति? टेस्ट सीरीज से पहले जेम्स एंडरसन का खुलासा
AajTak
इंग्लैंड के खिलाफ यह सीरीज 25 जनवरी से हैदराबाद में शुरू हो रही है. अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने माना कि मेजबान देश के खिलाफ आगामी पांच टेस्ट मैच की सीरीज में दो स्पिनरों के साथ शुरुआत करने को बाध्य होना पड़ सकता है.
'We might open with two spinners': इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले अपनी टीम की रणनीति का खुलासा कर दिया है. उन्होंने कहा कि उनकी टीम भारत में पारंपरिक रूप से स्पिन की मुफीद परिस्थितियों का सामना करने के तरीके तलाश रही है. एंडरसन ने माना कि मेजबान देश के खिलाफ पांच टेस्ट मैच की सीरीज में दो स्पिनरों के साथ शुरुआत करने को बाध्य होना पड़ सकता है.
अबु धाबी में ट्रेनिंग कर रही इंग्लैंड की टीम
इंग्लैंड के खिलाफ यह सीरीज 25 जनवरी से हैदराबाद में शुरू हो रही है, जिसके लिए उसके खिलाड़ी अबु धाबी में ट्रेनिंग शिविर में अभ्यास में जुटे हैं. टीम ने अपनी टीम में चार विशेषज्ञों स्पिनरों जैक लीच, रेहान अहमद, टॉम हार्टले और शोएब बशीर को शामिल किया है. लीच एकमात्र स्पिनर हैं, जिन्हें भारत में लंबे प्रारूप में खेलने का अनुभव है.
स्पिन विभाग का मार्गदर्शन एंडरसन, ओली रोबिन्सन और मार्क वुड करेंगे, जिन्हें भारत में टेस्ट खेलने का अनुभव भी है. एंडरसन ने ‘द डेली टेलीग्राफ’ से कहा, ‘टीम में केवल चार तेज गेंदबाज जा रहे हैं इसलिए हमें ज्यादा तेज गेंदबाजी कराने की उम्मीद नहीं होगी. यह थोड़ी अलग भूमिका है.’
41 साल के एंडरसन ने कहा, ‘आप उतने ओवर नहीं फेंकोगे जितने आप इंग्लैंड में फेंकते हो, लेकिन फिर भी वे महत्वपूर्ण हैं. इससे शायद आप जो स्पेल फेंकते हो, उतनी अहमियत बढ़ जाती है. हम यही चीज खिलाड़ियों को बताएंगे.’
'हम शायद दो स्पिनरों से शुरुआत करा सकते हैं'

दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ खिलाड़ी लिजेल ली (Lizelle Lee) पर WPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए 10% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगाया गया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विवादित स्टंपिंग के बाद उन्होंने नाराजगी जताई. ली ने Level 1 अपराध स्वीकार किया, जिस पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.










