
IRCTC की इन 2 स्पेशल ट्रेनों से करें वैष्णोदेवी, अयोध्या, मथुरा समेत 10 जगहों की यात्रा, जानें किराया
AajTak
IRCTC Aastha Circuit Special Train: इंडियन रेलवे कैटरिंग टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) ने पटना (Patna) से होते हुए माता वैष्णोदेवी के दर्शन (Vaishno devi darshan) के साथ उत्तर भारत दर्शन (North India Darshan) के लिए एक आस्था सर्किट स्पेशल पर्यटन ट्रेन (Aastha Circuit Special Train) चलाने की योजना बनाई है.
IRCTC Aastha Circuit Special Train: इंडियन रेलवे कैटरिंग टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) ने आस्था सर्किट स्पेशल पर्यटन ट्रेन चलाने की योजना बनाई है. इसमें यात्री बिहार की राजधानी पटना होते हुए माता वैष्णोदेवी के दर्शन कर सकेंगे. इसके अलावा आईआरसीटीसी ने हरिद्वार, ऋषिकेश और माता वैष्णो देवी के लिए 6 रात और 7 दिन के लिए ट्रेन की घोषणा की है. ये ट्रेन 16 नवंबर 2021 से शुरू होगी. इसमें छपरा, सिवान, भटनी, वाराणसी, जौनपुर सिटी, सुल्तानपुर, लखनऊ, हरदोई, बरेली, मुरादाबाद आदि स्टेशन से लोग बोर्डिंग कर सकते हैं. इस ट्रेन के बारे में पूरी जानकारी आपको आईआरसीटीसी की वेबसाइट से मिल जाएगी. Experience the ultimate spiritual journey with #IRCTCTourism's 7D/6N #Haridwar, #Rishikesh & #VaishnoDevi tour package. Book for your entire family on https://t.co/lbmT4hQweN *T&C Apply
ये भी पढ़ें

वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर पुनरुद्धार कार्य के दौरान ऐतिहासिक चबूतरे और अहिल्याबाई होल्कर की मूर्ति को बुलडोजर से ढहाए जाने के बाद लोगों के गुस्सा फूट पड़ा है. हालांकि, वाराणसी के मेयर और क्षेत्रीय विधायक ने मणिकर्णिका घाट पहुंचे इस मामले पर सफाई भी दी है. इसी बीच सूबे के मुख्यमंत्री योगी भी वारासणी पहुंच गए हैं.

AAP की नेता और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी पर सिख गुरुओं के अपमान का मामला तेजी से बढ़ता जा रहा है. दिल्ली विधानसभा की ओर से आतिशी को नोटिस जारी किया गया है और उनसे 19 जनवरी तक लिखित जवाब मांगा गया है. स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष आतिशी का वीडियो जांच के लिए फॉरेंसिक लेबोरेटरी (FSL) को भेजा गया था. अब FSL की रिपोर्ट आ चुकी है, जिसके आधार पर नोटिस दिया गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से पश्चिम बंगाल और असम के दो दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरे के दौरान वे रेलवे, सड़क निर्माण, और बुनियादी ढांचे से जुड़ी कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. पहले दिन, नरेंद्र मोदी मालदा रेलवे स्टेशन से देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हावड़ा और गुवाहाटी (कामाख्या) मार्ग पर वर्चुअल तरीके से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में एक युवती के अपहरण का मामला सामने आया है. कार सवार कुछ युवक इस वारदात को अंजाम देने वाले थे. पूरी घटना इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसका फुटेज अब सामने आया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तेजी से कार्रवाई की और अपहरण में शामिल कार सवार चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया.

नेशनल स्टार्टअप डे के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने देश के युवा इनोवेटर्स से मुलाकात की. ये कार्यक्रम 'स्टार्टअप इंडिया' के दस साल पूरे होने पर आयोजित किया गया. भारत दुनिया के स्टार्ट अप का थर्ड लार्जेस्ट इको सिस्टम बन गया है. 10 साल पहले देश में 500 से भी कम स्टार्टअप थे, लेकिन आज 2 लाख से ज्यादा स्टार्टअप है. मोदी ने कहा कि अब अगले 10 साल का लक्ष्य दुनिया का नेतृत्व करना होना चाहिए. देखें गुजरात आजतक.








