
IPL 2026: धोनी की चेन्नई से इस ओपनर की हुई छुट्टी, 2023 में बनाया चैम्पियन
AajTak
डेवोन कॉन्वे को CSK ने IPL 2026 से पहले रिलीज़ कर दिया है. 2023 के धमाकेदार प्रदर्शन के बाद उनका 2025 का सीज़न बेहद कमजोर रहा, जिसके चलते फ्रेंचाइज़ी ने उन्हें स्क्वॉड से बाहर कर दिया. कॉन्वे ने तीन साल में 1080 रन बनाए और 2023 फाइनल में मैच-विजयी भूमिका निभाई.
न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे ने पुष्टि कर दी है कि वे आईपीएल 2026 रिटेंशन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से रिलीज कर दिए गए हैं. इसके साथ ही टीम के साथ उनका तीन सीजन का सफर खत्म हो गया है. यह फैसला CSK के आईपीएल 2025 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद लिया गया, जिसके चलते फ्रेंचाइज़ी ने अगले सीज़न के लिए अपने स्क्वॉड में बड़े बदलाव करने का निर्णय किया है.
कॉन्वे ने 2022 में CSK के लिए डेब्यू किया था और जल्दी ही टीम के महत्वपूर्ण बल्लेबाज़ बन गए थे, लेकिन 2025 में उनका फ़ॉर्म अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतरा. 2023 के शानदार सीज़न में उन्होंने 15 पारियों में 672 रन (औसत 51.69) बनाए. लेकिन 2025 में उनकी बल्लेबाज़ी बुरी तरह गिर गई. 2024 सीज़न मिस करने के बाद वापसी करते हुए उन्होंने 2025 में 6 पारियों में सिर्फ 156 रन बनाए, औसत 26, और स्ट्राइक रेट 131.09 रहा. 6.25 करोड़ में खरीदे जाने के बावजूद उनका प्रदर्शन उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहा, जिसके चलते CSK ने यह कठिन फैसला लिया.
कॉन्वे ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
कॉन्वे ने सोशल मीडिया पर CSK फैंस का धन्यवाद देते हुए लिखा, 'CSK के सभी वफादार फैंस को अद्भुत 3 साल के समर्थन के लिए धन्यवाद.'
कॉन्वे की रिलीज़ CSK के बड़े स्क्वॉड री-स्ट्रक्चरिंग का हिस्सा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम राहुल त्रिपाठी, दीपक हूडा, रचिन रविंद्र, विजय शंकर, और जेमी ओवर्टन को भी रिलीज़ कर रही है. इसके अलावा एक बड़े ट्रेड में रविंद्र जडेजा और सैम करन राजस्थान रॉयल्स जाएंगे, जबकि संजू सैमसन CSK आएंगे.
यह भी पढ़ें: संजू सैमसन का धोनी की चेन्नई में जाना तय! CSK ने कुछ इस अंदाज में किया बर्थ डे विश

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रायपुर में अपनी 53वीं वनडे शतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. उनके इस प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने X पर लिखा, 'Without Kohli ODI cricket is nothing.. pure vintage!', जिसे बाद में उन्होंने बदल दिया- 'Without Kohli cricket is nothing..'.










