
IPL 2025 SRH vs MI Pahalgam Attack: पहलगाम हमले के बाद के आईपीएल मैच में 4 बड़े बदलाव, चीयरलीडर्स को लेकर भी BCCI ने जारी किए निर्देश
AajTak
Pahalgam Attack IPL 2025 SRH vs MI Match: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बुधवार (23 अप्रैल) को होने वाले मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के मुकाबले में 4 बदलाव देखने को मिलेंगे. इनमें एक बड़ा बदलाव चीयरलीडर्स को लेकर भी है.
Pahalgam Attack impact on IPL 2025 SRH vs MI Match: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में के बाद मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2025 के मुकाबले में कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे. दरअसल, ये सभी बदलाव पहलगाम में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए किए गए हैं.
ध्यान रहे बुधवार (23 अप्रैल) को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का 41वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. इस मैच में लगातार हार झेल रही सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ अपने घरेलू मैदान हैदराबाद पर वापसी की उम्मीद होगी.
🙏💔 pic.twitter.com/wGguir0AeO
इस मुकाबले को लेकर BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) की ओर से चार बड़े बदलाव हुए हैं. पहला तो यह कि हमले के पीड़ितों के प्रति शोक जताने के लिए आईपीएल मैच के दौरान अंपायर और खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर उतरेंगे.
मंगलवार (22 अप्रैल) को हुए इस हमले में 26 लोगों की मौत हुई है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) इस घटना से बेहद दुखी है और हैदराबाद और मुंबई के बीच बुधवार को होने वाले मैच के दौरान प्रभावित लोगों को श्रद्धांजलि दी जाएगी.
दूसरी चीज यह कि यह मुकाबला शुरू होने से पहले एक मिनट का मौन रखा जाएगा. तीसरी चीज यह कि हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले इस मैच के लिए मैदान पर कोई भी चीयरलीडर्स नहीं होगी. वहीं, चौथी चीज यह कि इस मुकाबले में कोई भी आतिशबाजी नहीं होगी. कुल मिलाकर सभी सादगी वाले नियमों का पालन किया जाएगा.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












