
IPL 2025: RCB की LSG पर एक जीत से कई पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त, रनचेज में बनाए ये 8 कीर्तिमान... कप्तान जितेश बने हीरो
AajTak
LSG vs RCB IPL 2025: आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने सभी 7 बाहर (अवे) के मुकाबले जीतकर एक नया रिकॉर्ड कायम किया है. वहीं लखनऊ के खिलाफ उनका रनचेज भी अविस्मरणीय रहा. इस मुकाबले को जीतकर RCB ने कई बेमिसाल रिकॉर्ड अपने नाम किए.
LSG vs RCB IPL 2025 stats Records: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने मंगलवार (28 मई) को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) पर छह विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज कर आईपीएल 2025 के क्वालिफायर-1 में अपनी जगह पक्की कर ली.
इस जीत के साथ RCB प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर रही और अब गुरुवार को लीग टॉपर पंजाब किंग्स से भिड़ेगी. खास बात यह है कि RCB ने अब तक अपने सभी 7 बाहर (अवे) के मुकाबले जीतकर एक नया रिकॉर्ड कायम किया है. लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान ऋषभ पंत के नाबाद 118 रन (61 गेंद) और मिचेलल मार्श के तेजतर्रार 67 रन (37 गेंद) की बदौलत 3 विकेट पर 227 रन बनाए. पंत ने महज 54 गेंदों में अपना शतक पूरा किया.
4⃣ fantastic teams 1⃣ road to glory 🏆 Which teams will make the final? ✍👇#TATAIPL | #TheLastMile pic.twitter.com/99dOog7GBu
जवाब में RCB ने विस्फोटक शुरुआत की. विराट कोहली ने सिर्फ 30 गेंदों में 54 रन ठोके, जबकि मिडिल ऑर्डर में कप्तान जितेश शर्मा (85 रन, 33 गेंद) और मयंक अग्रवाल (41 रन, 23 गेंद) ने पांचवें विकेट के लिए 107 रनों की साझेदारी कर टीम को आठ गेंद शेष रहते ही जीत दिला दी.
अब RCB का सामना क्वालिफायर-1 में पंजाब किंग्स से होगा, जबकि एलिमिनेटर में गुजरात टाइटन्स और मुंबई इंडियंस आमने-सामने होंगी. वैसे इससे पहले भी RCB ने 2009, 2011 और 2016 में फाइनल तक का सफर तय किया था.
They are pumped up & HOW 🥳@RCBTweets enter the 🔝 2️⃣ with momentum led by their charismatic skipper Jitesh Sharma 🔥 Scorecard ▶ https://t.co/h5KnqyuYZE #TATAIPL | #LSGvRCB pic.twitter.com/N0YAz0f95u













