
IPL 2025 Mega Auction, Ali Khan Unmukt Chand: आईपीएल नीलामी में इस 'पाकिस्तानी' खिलाड़ी पर लगेगी बोली, ये भारतवंशी भी रेस में
AajTak
IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 के लिए मेगा नीलामी 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होनी है. ऑक्शन लिस्ट में एसोसिएट देशों के 3 खिलाड़ियों का नाम भी शामिल है. तीनों खिलाड़ियों ने अपना बेस प्राइस 30 लाख रुपये रखा है.
IPL 2025 Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होना है. इस मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्टर करवाया था, जिसमें से एक हजार खिलाड़ी रेस से बाहर हो गए. अब 574 खिलाड़ियों पर ही मेगा ऑक्शन में बोली लगेगी. ऑक्शन दो दिन भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से शुरू होगा.
ऑक्शन लिस्ट में एसोसिएट देशों 3 के खिलाड़ी
मेगा ऑक्शन के दौरान सभी 10 टीमों के पास कुल 204 खिलाड़ियों की ही जगह है. यानी ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्टेड 574 खिलाड़ियों में से अधिकतम 204 ही बिकेंगे. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. देखा जाए तो शॉर्टलिस्ट किए गए 574 खिलाड़ियों में 366 भारतीय और 208 विदेशी प्लेयर हैं, जिसमें एसोसिएट देशों के 3 खिलाड़ी भी हैं. एसोसिएट देशों के खिलाड़ियों में उन्मुक्त चंद, अली खान और ब्रैंडन मैकमुलेन का नाम शामिल हैं.
इन तीनों खिलाड़ियों ने अपना बेस प्राइस 30 लाख रुपये रखा है. उन्मुक्त चंद की बात की जाए तो वो भारतीय क्रिकेट का एक जाना-पहचाना चेहरा रह चुके हैं. उन्मुक्त की कप्तानी में ही भारत ने 2012 का अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था. उन्मुक्त ने तब फाइनल मुकाबले में मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 111 रनों की कप्तानी पारी खेलकर भारत को चैम्पियन बनाया था. चंद आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स), राजस्थान रॉयल्स (RR) और मुंबई इंडियंस (MI) का हिस्सा रह चुके हैं. उन्होंने आखिरी बार आईपीएल 2016 में मुंबई इंडियंस के लिए भाग लिया था.
उन्मुक्त चंद ने साल अगस्त 2021 में बड़ा फैसला लेते हुए भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया था. इसके बाद उन्होंने क्रिकेट करियर की नई शुरुआत करने के लिए अमेरिका का रुख किया. उन्मुक्त को अब तक यूएसए के लिए डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है. उन्मुक्त को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अमेरिकी टीम में जगह नहीं मिली थी. 31 साल के उन्मुक्त अमेरिकी टीम में जगह पाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.












