
IPL 2025: लगातार फ्लॉप हो रहे रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस से होगी छुट्टी? ये 3 खिलाड़ी ले सकते हैं जगह
AajTak
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में वे खाता भी नहीं खोल सके थे. अगले मैच में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ भी रोहित ने निराश किया और 8 रन ही बना सके. केकेआर के खिलाफ भी मुंबई केवल 117 रनों का पीछा कर रही थी. लेकिन रोहित केवल 13 रन ही बना सके और बिलकुल लय में नहीं दिखे.
IPL इतिहास की सबसे सफल टीमों में शुमार मुंबई इंडियंस के लिए 18वां सीजन अबतक कुछ खास नहीं गुजरा है. अपने 3 मैचों में मुंबई को दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि, तीसरे मैच में केकेआर के खिलाफ टीम लय में दिखी और जीत हासिल की. लेकिन रोहित शर्मा का बल्ला इस मैच में भी खामोश रहा. उम्मीद थी कि वानखेड़े के मैदान पर रोहित शर्मा कुछ कमाल करेंगे लेकिन वो 13 रन ही बना सके.
आईपीएल में पिछले कुछ सीजन से ही रोहित शर्मा की बल्लेबाजी पर सवाल उठ रहे हैं. कप्तानी जाने के बाद जिस तरह से उनका बल्ला खामोश है उसे देखकर अब टीम में उनकी जगह को लेकर भी चर्चाओं का दौर जारी है.
पहले एक नजर रोहित शर्मा के इस सीजन के प्रदर्शन पर
आईपीएल 2025 में रोहित का बल्ला अबतक खामोश ही दिखा है. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में वे खाता भी नहीं खोल सके थे. अगले मैच में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ भी रोहित ने निराश किया और 8 रन ही बना सके. केकेआर के खिलाफ भी मुंबई केवल 117 रनों का पीछा कर रही थी. रोहित के पास खुद को सेटल करने का काफी वक्त था. लेकिन रोहित केवल 13 रन ही बना सके और बिलकुल लय में नहीं दिखे.
यह भी पढ़ें: India Tour of England: इंग्लैंड दौरे से बाहर रह सकते हैं कप्तान रोहित शर्मा... विराट कोहली पर भी ये बड़ा अपडेट क्या MI में बदलाव का वक्त आ गया है?

लखनऊ में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाला चौथा टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला कोहरे के कारण रद्द हो गया है. इस घटना के बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है जिससे राजनीति में गर्माहट बढ़ गई है. इसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दयाशंकर सिंह ने भी पलटवार किया है.

आईपीएल में 14.20 करोड़ की रिकॉर्ड बोली के बाद अमेठी के क्रिकेटर प्रशांत वीर सिंह तिवारी की सफलता पर पूरे अमेठी में जश्न का माहौल है. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में उनके साथ खेलने वाले दोस्तों ने खुशी जताई और पुराने संघर्ष के दिनों को याद किया. प्रशांत के दोस्तों ने बताया कि वह रोजाना 12 से 14 किलोमीटर साइकिल चलाकर प्रैक्टिस के लिए स्टेडियम आता था.











