
IPL 2025: 'जिंदगी अहम है, सैलरी नहीं...', BCCI से नाराज हुआ कंगारू दिग्गज, विदेशी खिलाड़ियों को दी ये सलाह
AajTak
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन का मानना है कि किसी खिलाड़ी को टूर्नामेंट में वापस आने के लिए मजबूर नहीं करना चाहिए. जॉनसन आईपीएल में मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइटराइडर्स और पंजाब किंग्स के लिए खेल चुके हैं.
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 को भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया था. अब दोनों देशों के बीच सीजफायर हो चुका है और बॉर्डर पर स्थिति भी सामान्य हो रही है. ऐसे में बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 के बाकी 17 मैचों को 17 मई से कराने का फैसला लिया है.
आईपीएल 2025 को दोबारा शुरू करने की तो घोषणा कर दी गई, लेकिन फ्रेंचाइजी के लिए अब समस्याएं खड़ी हो गई हैं. दरअसल कई विदेशी खिलाड़ी इंटरनेशनल असाइनमेंट और अन्य वजहों से अब आईपीएल के मुकाबले मिस करने जा रहे हैं. बीसीसीआई विदेशी क्रिकेट बोर्ड्स से संपर्क में है और वो इस कोशिश में लगा हुआ कि ओवरसीज खिलाड़ी टूर्नामेंट के बाकी मैचों के लिए भारत दोबारा आएं.
यह भी पढ़ें: श्रीलंकाई क्रिकेटर की चमकी किस्मत... PSL को कहा बाय-बाय, इस IPL टीम में एंट्री
हालांकि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन का मानाना है कि किसी खिलाड़ी को टूर्नामेंट में वापस आने के लिए मजबूर नहीं करना चाहिए. कहा जा रहा कि बीसीसीआई ने कथित तौर पर विदेशी क्रिकेट बोर्डों पर अपने खिलाड़ियों को बाकी मैचों के लिए उपलब्ध कराने के लिए दबाव डाला. जॉनसन का मानना है कि खिलाड़ियों की जिंदगी महत्वपूर्ण है, सैलरी नहीं.
मिचेल जॉनसन ने वेस्ट ऑस्ट्रेलियन में अपने कॉलम में लिखा, 'अगर मुझे यह निर्णय लेना है कि क्या मुझे भारत वापस जाकर टूर्नामेंट पूरा करना चाहिए तो यह एक आसान फैसला होगा. मेरा जवाब होगा नही. जीवन और सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण चीज है, सैलरी नहीं. यह एक व्यक्तिगत निर्णय है.'
'IPL-PSL को शिफ्ट करना चाहिए'

शुभमन गिल ने भारत में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैचों में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. उन्होंने कुल 7 पारियों में गिल ने 578 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 115.6 का रहा है, जो उनकी निरंतरता दिखाता है. स्ट्राइक रेट 115.36 रहा, यानी रन भी तेजी से आए. राजकोट में शुक्रवार की पारी 56 रन (53 गेंद) ने एक बार फिर उनकी फॉर्म साबित की.












