
IPL के बीच मुश्किल में फंसे पृथ्वी शॉ, सपना ने दर्ज कराया छेड़छाड़ का केस
AajTak
IPL टीम दिल्ली कैपिटल्स के स्टार ओपनर पृथ्वी शॉ टूर्नामेंट के बीच में ही मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सपना गिल ने पृथ्वी शॉ और उनके दोस्त के खिलाफ मामला दर्ज कराई है. सपना ने यह मामला दर्ज कराते समय सरकारी अस्पताल का मेडिकल सर्टिफिकेट भी दिया है...
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन अपने शानदार अंदाज में जारी है. मगर इसी बीच दिल्ली कैपिटल्स के स्टार ओपनर पृथ्वी शॉ मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं. उनके खिलाफ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सपना गिल ने मुकदमा दर्ज कराया है. गिल ने पृथ्वी शॉ के अलावा उनके दोस्त आशिष सुरेंद्र यादव के खिलाफ भी मामला दर्ज कराया है.
सपना गिल ने बैट से मारने और गलत तरीके से छूने समेत कुछ मामलों में IPC की धारा 354, 509, 324 के तहत मामला दर्ज कराया है. सपना ने यह मामला दर्ज कराते समय सरकारी अस्पताल का मेडिकल सर्टिफिकेट भी दिया है. जिसमें सेक्सुअली असॉल्ट का भी जिक्र है.
मामले की सुनवाई 17 अप्रैल को होगी
सपना ने एक और मामला दर्ज कराया है. यह मुकदमा एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन ऑफिसर सतीश कवंरकर और भगवत गरांदे के खिलाफ है. शिकायत के मुताबिक दोनों अधिकारियों पर अपनी ड्यूटी ईमानदारी से नहीं करने का आरोप लगाया है. अब इन दोनों ही मामलों की सुनवाई 17 अप्रैल को होगी.

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












