
Indonesia: 53 लोगों के साथ Submarine गायब, तलाश जारी
Zee News
स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट में कहा गया है कि नौसेना का मानना है कि पनडुब्बी समुद्र तल में 700 मीटर की गहराई में डूब गई है. अभी इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि पनडुब्बी कैसे लापता हुई.
जकार्ता: इंडोनेशियाई सेना (Indonesian Army) ने बुधवार को बताया कि बाली द्वीप के करीब एक पनडुब्बी (Submarine) लापता हो गई है. इस पनडुब्बी में 53 लोग सवार थे और इंडोनेशियाई नौसेना तलाशी अभियान में जुटी है. सिंगापुर और ऑस्ट्रेलिया से मांगी मददMore Related News
