
Indian Railways: मोबाइल कैटरिंग के सारे कॉन्ट्रैक्ट रद्द करने के आदेश, जानें क्या है कारण
AajTak
भारतीय रेलवे ने इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) को एक बड़ा आदेश जारी करते हुए मोबाइल कैटरिंग के सारे कॉन्ट्रैक्ट रद्द करने के लिए कहा है. रेलवे ने ये फैसला मद्रास हाईकोर्ट में इससे जुड़ा मसला उठाने के बाद लिया है.
अब रेल में सफर करने वाले यात्रियों को बेस किचन में बनाया हुआ खाना नहीं मिलेगा. दरअसल, भारतीय रेलवे ने इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) को एक बड़ा आदेश जारी करते हुए मोबाइल कैटरिंग के सारे कॉन्ट्रैक्ट रद्द करने के लिए कहा है. रेलवे ने ये फैसला मद्रास हाईकोर्ट में इससे जुड़ा मसला उठने के बाद लिया है. रेल मंत्रालय ने इसपर सफाई देते हुए कहा कि इसे कोरोना के कारण पैदा हुए हालात की वजह से एक्सेप्शन मानें. साथ ही कहा कि इसे कॉन्ट्रैक्टर की गलती के रूप में जोड़कर ना देखा जाए. मंत्रालय ने साफ तौर पर कहा कि किसी भी फूड कॉन्ट्रैक्टर पर खाना नहीं परोसने की स्थिति में फाइन नहीं लगाया जाएगा. यदि कोई उचित बकाया है तो उसका हिसाब करके सिक्योरिटी डिपॉजिट और पूरी एडवांस फीस भी वापस करने का निर्देश दिया है.
टीएमसी से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर के बाबरी मस्जिद जैसे ढांचे का आधारशिला रखने के बाद अब हैदराबाद में बाबरी मस्जिद की 33वीं बरसी पर आयोजित कार्यक्रम में Tahreek Muslim Shabban ने ग्रेटर हैदराबाद में बाबरी मस्जिद का स्मारक और कल्याणकारी संस्थान बनाने की घोषणा की है. संगठन का दावा है कि यह स्मारक नफरत नहीं, बल्कि प्रेम और भाईचारे का संदेश देगा.

पांच दिनों से जारी बड़े पैमाने पर उड़ान रद्द और देरी के बाद DGCA ने इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स और अकाउंटेबल मैनेजर इसिड्रो पोर्केरास को 24 घंटे में जवाब देने का नोटिस भेजा है. इंडिगो ने कहा कि नेटवर्क रीबूट के लिए उड़ानें कम करनी पड़ीं, लेकिन अब 95% कनेक्टिविटी बहाल हो चुकी है. एयरलाइन ने यात्रियों से माफी मांगी है.

इंडिगो की फ्लाइट्स लगातार कैंसिल हो रही हैं और सरकार इसकी सख्ती से जांच कर रही है. यात्रियों की समस्या बढ़ने पर सरकार ने इंडिगो के अधिकारियों को तलब किया है और एयरफेयर पर प्राइस कैपिंग लगाई गई है. 500 किलोमीटर तक किराया साढ़े 7 हजार रुपए जबकि लंबी दूरी के लिए अधिकतम अठारह हजार रुपए निर्धारित किए गए हैं. यात्रियों को रिफंड न मिल पाने की शिकायतें भी बढ़ रही हैं. देखें विशेष.










