
India vs Zimbabwe T20 Series: जिम्बाब्वे दौरे पर भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में तगड़ा कम्पटीशन... एक स्पॉट के लिए 3-3 खिलाड़ियों में लड़ाई
AajTak
जिम्बाब्वे के खिलाफ प्लेइंग-11 चुनने में भारतीय टीम प्रबंधन को माथापच्ची करनी होगी. कप्तान शुभमन गिल के साथ ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन और अभिषेक शर्मा ओपनिंग करने के दावेदार हैं. हालांकि शुभमन ने साफ कर दिया है कि अभिषेक पहले टी20 में उनके साथ ओपन करेंगे.
भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच आज (6 जुलाई) हरारे में खेला जाना है. इस टी20 सीरीज के जरिए टीम इंडिया क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में नए दौर का आगाज करने जा रही है. बता दें कि रोहित शर्मा और विराट कोहली के टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट लेने के बाद भारतीय टीम पहली बार मैदान पर उतर रही है. पिछले कुछ साल में रोहित और कोहली टी20 क्रिकेट में कई द्विपक्षीय सीरीज से बाहर रहे थे. अब टी20 इंटरनेशनल से दोनों के संन्यास के बाद उनकी कमी जरूर खलेगी.
भारतीय टीम का क्या रहेगा कॉम्बिनेशन?
इस सीरीज के लिए प्लेइंग-11 चुनने में भी भारतीय टीम प्रबंधन को माथापच्ची करनी होगी. कप्तान शुभमन गिल के साथ ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन और अभिषेक शर्मा ओपनिंग करने के दावेदार हैं. हालांकि शुभमन ने साफ कर दिया है कि अभिषेक पहले टी20 में उनके साथ ओपन करेंगे. वहीं विकेटकीपिंग में संजू सैमसन, ध्रुव जुरेल और जितेश शर्मा में टक्कर होगी. हालांकि संजू पहले दो मैचों में नहीं खेल पाएंगे, ऐसे में ध्रुव जुरेल और जितेश में से किसी एक को शुरुआती दो मैचों में चांस मिल सकता है. संजू के वापस लौटने के बाद विकेटकीपिंग पोजीशन के लिए और ज्यादा कम्पटीशन देखने को मिलेगा. वहीं वॉशिंगटन सुंदर को भी शुरुआती मैचों में मौका मिलने की संभावना है.
Where were they? 🤔 What were they doing❓ How much #TeamIndia's #T20WorldCup 2024 triumph 🏆 means to them? Indian Cricket Team in Zimbabwe is like the All Of Us! 😊 #Champions WATCH 🎥🔽 - By @ameyatilak pic.twitter.com/J2VDtNwSPk
खैर जो भी हो, शुभमन गिल की कप्तानी वाली आईपीएल सितारों से सजी यह युवा टीम जीत का अपना सिलसिला शुरू करना चाहेगी. आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले अभिषेक शर्मा और राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए खेलने वाले असम के रियान पराग भी पहली बार भारतीय टीम में चुने गए हैं. शिवम दुबे, संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल तीसरे मैच से ही उपलब्ध होंगे. हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव जैसे प्लेयर्स को इस सीरीज के आराम दिया गया है. अब से 2026 टी20 वर्ल्ड कप तक भारतीय टीम इस प्रारूप में 34 मैच खेलेगी.
रिंकू-आवेश पर भी होंगी निगाहें

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रायपुर में अपनी 53वीं वनडे शतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. उनके इस प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने X पर लिखा, 'Without Kohli ODI cricket is nothing.. pure vintage!', जिसे बाद में उन्होंने बदल दिया- 'Without Kohli cricket is nothing..'.

रायपुर वनडे में भारत ने कोहली और गायकवाड़ के शानदार शतकों की बदौलत 358 रन बनाए, लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने 359 का पीछा ऐसे किया जैसे यह कोई बड़ा लक्ष्य था ही नहीं. भारतीय गेंदबाजी पूरे मैच में बेजान दिखी- न रफ्तार, न धार, न कोई ऐसा स्पेल जो मैच पलटता. फील्डिंग भी साथ नहीं दे पाई... कैच छूटे, मौके बिखरे और दबाव बनाने का हर प्रयास नाकाम रहा. बुमराह, सिराज और शमी की कमी साफ झलकी.









