
India vs Pakistan Live: पाकिस्तान ने जीता टॉस, भारतीय टीम पहले बैटिंग करेगी, देखें प्लेइंग-11
AajTak
IND-W vs PAK-W Match LIVE: पाकिस्तानी टीम महिला वर्ल्ड कप में अपने सभी मुकाबले कोलंबो में खेल रही है. पाकिस्तानी टीम का भारत के खिलाफ वूमेन्स ओडीआई में रिकॉर्ड काफी खराब रहा है.
आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के मैच नंबर-6 में आज (5 अक्टूबर) भारत का सामना चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में है. मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीता है और पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. मुकाबले में हरमनप्रीत कौर भारतीय टीम की कप्तानी कर रही हैं. वहीं फातिमा सना पाकिस्तान की कप्तान हैं.
भारतीय टीम ने अपने अभियान का शानदार आगाज करते हुए पहले मुकाबले में श्रीलंका को डीएलएस नियम के तहत 59 रनों से पराजित किया था. दूसरी ओर पाकिस्तानी टीम को अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश के हाथों सात विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था. भारत-पाकिस्तान मैच से जुड़े अपडेट्स के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहिए...
इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया. अमनजोत कौर की जगह तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर को प्लेइंग-11 में जगह मिली है. वहीं पाकिस्तानी टीम में भी एक परिवर्तन हुआ. ओमैमा सोहेल के स्थान पर सदफ शमास की प्लेइंग-11 में एंट्री हुई.
भारत की प्लेइंग इलेवन: प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, रेणुका सिंह ठाकुर, क्रांति गौड़, नल्लापुरेड्डी चरणी.
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: मुनीबा अली, सदफ शमास, सिदरा अमीन, रमीन शमीम, आलिया रियाज, सिदरा नवाज (विकेटकीपर), फातिमा सना (कप्तान), नतालिया परवेज, डायना बेग, नाशरा संधू और सादिया इकबाल.
वूमेन्स ओडीआई में भारतीय टीम का पलड़ा पाकिस्तानी टीम पर पूरी तरह भारी रहा है. दोनों देशों के बीच 20 साल के दौरान 11 वूमेन्स ओडीआई मुकाबले हुए हैं. इस दौरान भारतीय टीम ने सभी 11 मैचों में जीत हासिल की. अब 12वें मैच में भी भारतीय टीम जीत के इरादे से मैदान पर उतरी है.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












